प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, लोगों से की टीका लगवाने की अपील

PM Modi ने AIIMS में ही 1 मार्च को वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के पहले दिन ही भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाया था.

PM Modi, Vaccine Second Dose, PM Modi Gets Second Dose, Modi Gets Vaccine, Modi Takes second Dose of vaccine

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह राजधानी दिल्ली के AIIMS में कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया. प्रधानमंत्री ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि जो लोग वैक्सीन के लिए पात्र हैं उन्हें जल्द ही टीका लगवाना चाहिए क्योंकि वैक्सीनेशन ही इन कुछ उपायों में से है जिससे इस वायरस को हराया जा सकता है.

उन्होंने 1 मार्च को वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के पहले दिन ही कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था. AIIMS में ही उन्होंने कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाया था. इसके 38 दिन बाद या साढ़े 5 हफ्ते बाद प्रधानमंत्री ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.

कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई थी कि वैक्सीन की कारगर क्षमता 81 फीसदी है और इस पर से क्लिनिकल ट्रायल का टैग हटा दिया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है.

देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है जहां भारत में बुधवार तक जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 1.15 लाख नए कोरोना संक्रमित पाए गए. कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1.28 करोड़ के पार निकल गई है जिसमें से 92.11 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं.

वहीं वैक्सीनेशन में भी रफ्तार आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की दी जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम 7 बजे तक देशभर में कुल 8.7 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी थी.

Published - April 8, 2021, 08:16 IST