Covid पर रिव्यू मीटिंगः PM मोदी ने दिलाया भरोसा, कोरोना पर हासिल करेंगे जीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड के हालात पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. इसमें उन्होंने ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया है.

Independence Day Celebration 2021, PM Modi's Speech, Narendra Modi, modi government, lockdown, lockdown news, pm modi, modi government

सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है

सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है

देश में कोरोना की दूसरी लहर से तेजी से बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र के अलग-अलग मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की है. इस मीटिंग में पीएम ने कोविड-19 से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया. इस मीटिंग में उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का कोई विकल्प नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा कि देश के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए हॉस्पिटल बेड्स उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाने चाहिए.

उन्होंने इस मीटिंग के बाद ट्वीट कर देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि “पिछले साल की तरह से ही देश इस बार और तेज रफ्तार से कोरोना पर जीत हासिल करेगा.”

पीएम ने इस मीटिंग के दौरान स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि वे लोगों की चिंताओं को लेकर संवेदनशील रहें और सक्रियता से काम करें.

फिर हराएंगे कोरोना कोः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने रेमडेसिविर और दूसरी दवाइयों की सप्लाई की मौजूदा स्थिति का भी रिव्यू किया. उन्होंने कहा कि एप्रूव हो चुके मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट्स को लगाने के काम में तेजी लाई जानी चाहिए.

मीटिंग के बाद उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है, “इस समीक्षा बैठक में दवाइयों, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर्स और वैक्सीनेशन पर चर्चा की गई. जैसा हमने पिछले साल किया था, हम इस बार कोविड पर और ज्यादा रफ्तार और कोऑर्डिनेशन के साथ सफलता हासिल करेंगे.”

पीएम मोदी की अध्यक्षता में कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान दवाओं, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और टीकाकरण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल के बेड की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए.

कोरोना को लेकर लगातार बैठक कर रहे पीएम
इससे पहले प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में भी कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की गई थी. इससे पहले वह मुख्यमंत्रियों के साथ दो बैठकें कर चुके हैं.

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
पीएम मोदी ने देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों पर चिंता जाहिर की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में शनिवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 2 लाख 34 हजार 692 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 हो गई है.

Published - April 17, 2021, 10:36 IST