कोरोना के कहर के बीच अब इस कंपनी ने बढ़ाया मदद का हाथ, ये किया ऐलान

OYO: कर्मचारी के परिवारों को 8 महीने का पूरा वेतन और उनके वार्षिक वेतन के 3 साल के बराबर टर्म इंश्योरेंस का भुगतान किया जाएगा

OYO, eight month salary, employee family, free education

pixabay

pixabay

कोरोना के कहर के बीच मदद करने वालों के हाथ लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब इस कड़ी में ओयो ( OYO) भी जुड़ गया है. ओयो ( OYO) के संस्थापक और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा है कि कोविड 19 से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवारों को 8 महीने का पूरा वेतन और 5 साल तक उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाया जाएगा.

ये कहा ट्वीट में

बुधवार को उन्‍होंने ट्वीट में कहा कि परिवारों को 8 महीने का पूरा वेतन और उनके वार्षिक वेतन के 3 साल के बराबर टर्म इंश्योरेंस का भुगतान करेगा.

वहीं, 5 साल तक अपने बच्चों की शिक्षा का खर्च भी उठाएगा जाएगा. इसके अलावा जीवनसाथी और बच्चों के लिए ग्रुप मेडिकल कवरेज विस्तार किया जा रहा है.

अग्रवाल ने कहा, “हम जानते हैं कि अपने प्रियजन को खोना आसान नहीं है, लेकिन चाहे कोई भी परिस्थिति हो, हम हर संभव मदद करेंगे.

दिल्‍ली सरकार भी कर चुकी ये घोषणा

कोरोना से अपनों को खोने वालों की मदद के लिए दिल्‍ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली के हर उस परिवार को सरकार की तरफ से 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी, जिसमें किसी की भी मौत कोविड-19 के कारण हुई है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह भी कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता, दोनों की मौत कोरोना के कारण हुई है, उन्हें भी 25 साल की उम्र तक हर माह 2500 रुपए पेंशन और मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.

वहीं, परिवार में कमाने वाले सदस्य की मौत पर 2,500 रुपये की पेंशन दी जाएगी.

दोगुना मिलेगा राशन

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जिन राशन कार्ड धारकों को अब तक 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा था, उन्हें इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा.

72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा. वहीं, कोरोना और लॉकडाउन के चलते गरीबों को चारों तरफ से मार झेलनी पड़ी है. उन्हें राहत देने के लिए, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी मुफ्त राशन दिया जाएगा.

Published - May 19, 2021, 07:51 IST