सऊदी अरब के साथ मिलकर अडानी ग्रुप ने बढ़ाया मदद का हाथ, देश में मंगवाया 80 मेट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन

Oxygen Supply: सऊदी अरब से 80 मेट्रिक टन के लिक्विड ऑक्सीजन के इस शिपमेंट को अडानी ग्रुप और लिंडे के सहयोग से भारत में लाया जाएगा.

Saudi Arabia, Adani Group, Gautam Adani, Oxygen Supply, Oxygen, Adani

देश और गुजरात में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए औद्योगिक समूह भी आगे आ रहे हैं. गुजरात में रिलायन्स के बाद अडानी समूह भी मदद के लिए आगे आया है. अडानी समूह (Adani Group) की मदद से सऊदी अरब भारत को 80 मेट्रीक टन लिक्विड ऑक्सीजन (Liquid Oxygen) भेजने की तैयारी कर रहा है. सऊदी अरब से शिपमेंट को अडानी और लिंडे के सहयोग से भारत में लाया जाएगा.

रियाद में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर के कहा की, “भारतीय दूतावास को अडानी समूह और मेसर्स लिंडे के साथ सहयोग से 80 मेट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई मिलने पर गर्व है. हम इस मामले में साउदी सरकार के सहयोग और समर्थन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को धन्यवाद देते हैं.”

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी ट्वीट करके लिखा, “धन्यवाद @ भारतीय दूतावास रियाद. शब्दों से अधिक काम बोलता है. वर्तमान में हम दुनिया भर से ऑक्सीजन की आपूर्ति प्राप्त करने में सक्रिय हैं. 80 टन तरल ऑक्सीजन (Liquid Oxygen) के 8 आईएसओ क्रायोजेनिक टैंकों की पहली खेप दम्माम से मुंद्रा के लिए रवाना हो चुकी है. ”

आप को बता दें कि भारत में इस समय कोविड-19 की दूसरी लहर चल रही है और पिछले 6 दिनों में प्रतिदिन 3 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. कई राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) और बेड की कमी है. देश में ऑक्सीजन की लगातार बढ़ती मांग के कारण, भारत ने ‘ऑक्सीजन मैत्री’ मिशन के तहत विभिन्न देशों से कंटेनरों और ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की है. भारतीय वायु सेना शनिवार को ऑक्सीजन के परिवहन के लिए सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक टैंक लाई. सिंगापुर से इस कन्टेनर्स को लाने के लिए वायुसेना ने सी-17 हेवी लिफ्ट एरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया गया.

इस बीच, दुबई सरकार और भारतीय वायुसेना की मदद से, अडानी समूह (Adani Group) ने दुबई से लिक्विड ऑक्सिजन के 12 रेडी टू युज (Ready-to-Use) सिलेंडर खरीदे हैं. भारतीय वायुसेना ने इनमें से 6 टैंकों को भारत में एरलिफ्ट किया है.

Published - April 27, 2021, 07:39 IST