बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर आयात करेगी दिल्ली सरकार, CM केजरीवाल ने दी जानकारी

Oxygen Supply: राष्ट्रीय राजधानी में कुल 20,201 नए मरीज सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है. हालांकि यहां एक दिन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमितों की संख्या से ज्यादा रही.

COVID-19 Cases, Delhi Weekend Curfew, Delhi Corona cases, Delhi Coronavirus latest, Arvind Kejriwal

दिल्ली में जीवन रक्षक ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार थाइलैंड से 18 क्रायोजेनिक टैंकर और फ्रांस से तुरंत उपयोग में लाए जाने वाले ऑक्सीजन संयंत्र का आयात करेगी. उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह हुई ऑक्सीजन की किल्लत की भरपाई कर ली गई है और बीते दो दिन में हालात में काफी सुधार हुआ है.

केजरीवाल ने ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार अगले महीने विभिन्न अस्पतालों में 44 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी, जिनमें से 21 संयंत्र फ्रांस के आयात किये जाएंगे. केन्द्र सरकार 30 अप्रैल तक आठ ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगी.

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली को पांच ऑक्सीजन टैंकर (Oxygen Tanker) उपलब्ध कराए हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने केन्द्र सरकार से बैंकाक से ऑक्सीजन टैंकर लाने के लिये वायुसेना के विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. बुधवार के टैंकर दिल्ली आने शुरू हो जाएंगे.

दिल्ली सरकार ने भी 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन का ऐलान किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में कुल 20,201 नए मरीज सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है. हालांकि यहां एक दिन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमितों की संख्या से ज्यादा रही. दिल्ली में कल 22,055 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

Published - April 27, 2021, 05:07 IST