Oxygen Shortage: टाटा ग्रुप समेत इन कंपनियों ने किए बड़े ऐलान, इस फैसले के लिए रतन टाटा की जमकर हो रही तारीफ

Oxygen Shortage: अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है, ऐसे में टाटा ग्रुप समेत कई कंपनियों ने इन्हें ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए बड़े ऐलान किए हैं.

Tata Steel Company, ratan tata group, tata steel, tata, steel company

PTI

PTI

कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर देश में तबाही बनकर आई है. पिछले कुछ हफ्तों में पूरे देश में हालात आचानक तेजी से खराब हुए हैं. अस्पतालों में बेड्स, दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन तक की जबरदस्त किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. खासतौर पर, महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना अस्पतालों को करना पड़ रहा है.

हालांकि, केंद्र और राज्य सरकारें अपने स्तर पर ऑक्सीजन की सप्लाई को बढ़ाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आ पाई है. ऐसे वक्त पर देश का कॉरपोरेट जगत कोविड से लड़ाई में आगे आ रहा है. पिछले कुछ दिनों में देश में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और इफ्को ने बड़े ऐलान किए थे. अब इस कड़ी में टाटा ग्रुप और जेएसडब्ल्यू स्टील का भी नाम जुड़ गया है.

24 क्रायोजेनिक कंटेनर इंपोर्ट करेगा टाटा ग्रुप
मंगलवार को टाटा ग्रुप ने ऐलान किया है कि देश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए वह 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात करेगा. इन कंटेनरों के जरिए लिक्विड ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्ट में आसानी होगी.

टाटा ग्रुप ने एक ट्वीट करके कहा है, “पीएम नरेंद्र मोदी की देश के लोगों से की गई अपील स्वागतयोग्य है और हम कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हर मुमकिन प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. देश में ऑक्सीजन के संकट को दूर करने के लिए यह हमारा छोटा सा प्रयास है.”

टाटा ग्रुप के देश में 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों के आयात के ऐलान पर ट्विटर यूजर्स कंपनी और रतन टाटा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा है कि मैं टाटा कंपनियों के साथ जुड़े रहकर काफी गर्व महसूस करता हूं. यूजर ने रतन टाटा की तारीफ करते हुए लिखा है, “आपने हमेशा से संकट के वक्त में आगे बढ़कर नेतृत्व किया है. एक बार फिर हम आपके इस कदम से गर्व महसूस कर रहे हैं.”

एक अन्य यूजर ने लिखा है, “ये कदम उठाने के लिए आपकी जितनी तारीफ की जाए कम है.” एक यूजर सुजीत दुबे ने कहा है कि टाटा ग्रुप ने हमेशा से कारोबार से ऊपर देश सेवा को रखा है. उन्होंने लिखा है, “टाटा समूह के उपभोक्ता और शेयरधारक के तौर पर हमें गर्व है.”

एक यूजर ने तो ये तक लिखा है कि “इसीलिए मेरी सारी कारें टाटा की होती हैं. मेरा पैसा मेरे देश के नाम और टाटा मेरे देश की शान.”

RIL दे रही 700 टन ऑक्सीजन
अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोविड-19 की दूसरी लहर के फैलने और कई जगहों पर अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अपनी रिफाइनरीज से अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन देने का ऐलान किया है.

रिलायंस इसके लिए अपनी जामनगर ऑयल रिफाइनरीज में कुछ बदलाव भी किए हैं. इसके साथ ही अब इस रिफाइनरी से हर दिन 700 टन से ज्यादा मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन पैदा होगी. इस ऑक्जीन को कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित राज्यों को भेजा जाएगा.

JSW स्टील रोजाना 400 टन ऑक्सीजन की सप्लाई करेगी
कोविड-19 मरीजों को हो रही ऑक्सीजन की सप्लाई की कमी को देखते हुए JSW स्टील ने कर्नाटक को रोजाना 400 टन लिक्विफाइड ऑक्सीजन सप्लाई करने पर सहमति जताई है. इस बारे में कर्नाटक सरकार के माइंस और जूलॉजी मिनिस्टर मुरुगेश आर निरानी और JSW स्टील के प्रतिनिधियों के बीच मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है.

Published - April 21, 2021, 10:02 IST