अहमदाबाद में ऑक्‍सीजन की किल्‍लत होगी दूर, एएमसी ने जारी की ऑक्‍सीजन उत्‍पादकों की सूची

oxygen: कॉर्पोरेशन ने ऑक्सीजन उत्पादकों के नाम और पते सहित जानकारी दी है, ताकि निजी अस्पताल तत्काल ऑक्सीजन निर्माताओं से संपर्क कर सकें

ECLGS, loan restructuring, RBI, finance ministry, MSME, hospitals, oxygen plant, bank loan

PTI

PTI

देश के कई शहरों समेत अहमदाबाद में भी कोरोना कहर बनकर टूटा है. अन्‍य शहरों की तरह ही अहमदाबाद में भी ऑक्‍सीजन (Oxygen) की किल्लत है. इसके चलते कई लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे समय में अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) ने ऑक्सीजन (Oxygen) नियंत्रण कक्ष की शुरुआत की है.

अहमदाबाद के निजी अस्पतालों में  ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखकर एएमसी ने ऑक्‍सीजन उत्पादकों की सूची भी जारी की है. दूसरी ओर एएमसी ने अपने कर्मचारियों को ऑक्सीजन स्टॉक की निगरानी का काम भी सौंपा है.

कर्मचारी शिफ्ट के हिसाब से मौजूद रहेंगे और ऑक्सीजन कंट्रोल रूम के संपर्क में रहकर ऑक्सीजन प्लांट से आपूर्ति होने वाले ऑक्सीजन के स्टॉक को पंजीकृत कर के ऑक्सीजन कंट्रोल रूम को इसकी सूचना देंगे.

गौरतलब है कि ऑक्सीजन की बढ़ी हुई मांग के चलते रीफिलिंग में अधिक समय लग रहा है, जिससे ऑक्सीजन प्लांट के बाहर ऑक्सिजन रिफिलिंग के लिए लाइनें लग रही हैं. निजी अस्पतालों में दो घंटे में ऑक्सीजन बोतल खाली करके फिर से ऑक्सीजन के लिए लाइन लगानी पड़ रही है.

पहले निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन के लिए एएमसी का संपर्क करना पड़ता था, लेकिन अब कॉर्पोरेशन ने ऑक्सीजन उत्पादकों के नाम और पते सहित जानकारी दी है, ताकि जरूरत पड़ने पर निजी अस्पताल तत्काल ऑक्सीजन निर्माताओं से संपर्क करके आवश्यक ऑक्सीजन की व्यवस्था कर सकेंगे.

अहमदाबाद और आसपास में ऑक्सीजन उत्पादक

-आरआर पटेल इंडस्ट्रियल गैसेज प्रा.लि., वटवा
-एवरेस्ट गैसेज, वटवा
-स्केन गैसेज, वटवा
-आइनोक्स एर प्रोडक्ट्स प्रा.लि., वटवा
-एइम्स ऑक्सीजन, नारोल-वटवा
-मिलन एयर प्रोडक्ट, सांतेज
-बंसीधर ऑक्सिजन, कलोल
-साकरिया एर प्रोडक्ट, गांधीनगर-कलोल
-हिल्टन सॉफ्टवेयर गैसेज लिमिटेड, सांतेज
-आरआर पटेल इंडस्ट्रियल गैसेज प्रा.लि., चांगोदर
-विधाता आर प्रोडक्ट, साणंद
-श्रीजी गैस, साणंद
-औरंगाबाद कार्बन प्रोडक्ट प्रा.ली., साणंद
-यूनाइटेड, ओडव
-लालन एयर प्रोडकट्स, अहमदाबाद
-लक्ष्यकोन स्टील ली. साणंद
-शाह एलोय लिमिटेड, कलोल

Published - April 28, 2021, 05:47 IST