दिल्ली को कल मिलेगा 244 टन ऑक्सीजन, गुजरात और बंगाल से आएगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

Oxygen Express: भारतीय रेलवे ने अभी तक 103 टैंकरों में लगभग 1,585 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन विभिन्न राज्यों में पहुंचायी है.

Indian Raiway, railway board, oxygen express, Oxygen Cylinder, covid-19

pti

pti

दिल्ली में बढ़ती ऑक्सीजन जरूरतों को लेकर रेलवे ने कहा है कि दिल्ली को बुधवार को 244 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन) मिलेगी और इसके साथ ही 24 घंटे में दिल्ली को आपूर्ति की गई कुल ऑक्सीजन लगभग 450 टन हो जाएगी. मंगलवार सुबह गुजरात के हापा और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनों (Oxygen Express Trains) ने 85 टन और 120 टन एलएमओ दिल्ली पहुंचायी.

रेलवे ने कहा कि दो और ट्रेनें, गुजरात के मुंद्रा से और दूसरी हापा से, क्रमशः 140 टन और 103.6 टन एलएमओ लेकर बुधवार तड़के दिल्ली पहुंचेंगी.

रेलवे ने कहा, ‘‘इसके साथ ही ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनें (Oxygen Express) 24 घंटे में अकेले दिल्ली में लगभग 450 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति कर देंगी जिसमें आज तड़के हुई आपूर्ति भी शामिल होगी.’’

दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का कुल दैनिक कोटा 590 टन है.

भारतीय रेलवे ने अभी तक 103 टैंकरों में लगभग 1,585 टन एलएमओ विभिन्न राज्यों में पहुंचायी है.

रेलवे ने कहा कि सत्ताईस ‘ऑक्सिजन एक्सप्रेस’ ट्रेनें पहले ही अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं और छह और ट्रेनें 33 टैंकरों में 463 टन एलएमओ ले जा रही हैं.

तेलंगाना को ओडिशा के अंगुल से दूसरी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन से 60.23 टन एलएमओ प्राप्त हुई। लखनऊ को झारखंड के बोकारो से मंगलवार को 79 टन ऑक्सीजन प्राप्त होगी.

1,585 टन ऑक्सीजन में से महाराष्ट्र को 174 टन, उत्तर प्रदेश को 492 टन, मध्य प्रदेश को 179 टन, दिल्ली को 464 टन, हरियाणा को 150 टन और तेलंगाना को 127 टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई है.

Published - May 4, 2021, 08:15 IST