Oxygen Cylinder: कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोविड से संक्रमित हल्के लक्षण और मध्यम लक्षण वाले मरीजों के लिए घर में ही होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है. लेकिन कई मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत भी पड़ रही है, इसलिए अस्पताल जाने की बजाय वे घर में ही ऑक्सीजन (Oxygen Cylinder) की व्यवस्था कर रहे हैं.
लेकिन घर में ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) का उपयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना है और मरीज की डाइट क्या हो, जैसे कई अहम सवालों के एम्स पटना के डॉक्टर संजीव कुमार ने जवाब दिए.
डॉ संजीव – घर में ऑक्सीजन रखने वालों को सबसे पहले परिवार के किसी एक को सिलेंडर को खोलना और बंद करना सीख लेना चाहिए, क्योंकि सही से न आने पर ऑक्सीजन बर्बाद हो जाती है. इसके अलावा सिलेंडर से पाइप द्वारा मरीज के नाक तक ऑक्सीजन एक प्रणाली से हो कर गुजरती है और सिलेंडर (Oxygen Cylinder) के ऑक्सीमीटर के पास पाइप में पानी होता है. इस पानी का होना जरूरी है क्योंकि सूखे ऑक्सीजन से हाइड्रेट (Hydrate) ऑक्सीजन बेहतर होता है. नाक के पास जहां मास्क लगा रहे हैं उसमें छेद न हों ताकि लीक न हो. घर में ज्वलनशील चीजों को दूर रखें.
डॉ संजीव – ऑक्सीजन की वैल्यू लीटर/ मिनट यानि कितने लीटर पर मिनट ऑक्सीजन मरीज को देनी है यह पता होना चाहिए. ज्यादातर 2-5 लीटर के बीच में मरीज को ऑक्सीजन देते हैं, लेकिन इसको ऑक्सीजन सेचुरेशन पर फिक्स करते हैं. जैसे, पल्स ऑक्सीमीटर में सेचुरेशन देखते रहते हैं, अगर लेवल गिरता है और दो लीटर पर चल रहा है तो ऐसे में ऑक्सीजन का लेवल (Level) बढ़ाया जाता है, ताकि मरीज को ऑक्सीजन सामान्य रूप में मिलती रहे.
डॉ संजीव – फेफड़ों के संक्रमण से बचने के लिए होम आइसोलेशन में जो भी दवा दी गई है, उसे खाते रहें. इसके अलावा ताजी हवा में श्वास से संबंधित प्राणायाम करें. हल्का गर्म पानी पीते रहें और प्रोन पोजीशन में कुछ घंटे तक लेटें.
डॉ संजीव – अगर कोविड संक्रमण है तो सबसे जरूरी है, खुद को हाइड्रेट रखना. इसके लिए पानी, दूध, हल्दी वाला दूध, ताजा फलों का रस. यह ध्यान रखें कि खाने में प्रोटीन की मात्रा अधिक हो. इसके लिए दाल, अंडा और अगर नॉनवेज खाते हैं तो उसे अच्छी तरह से पका कर खा सकते हैं.