Oxygen Concentrator: क्या होते हैं ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स और क्यों बढ़ रही है इनकी डिमांड, यहां जानिए इनके बारे में सबकुछ

oxygen concentrator: देश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स की मांग में अचानक तेजी आई है, यहां हम इनके बारे में आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं.

india post, customs authority, oxygen concentrator, covid-19, medical supply

PTI

PTI

कोरोना महामारी की दूसरी लहर मे देश के कई राज्य ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेज वृद्धि के कारण ऑक्सीजन की पूरे देश में कमी महसूस की जा रही है. समय पर ऑक्सीजन न मिलने से कई लोग मर रहे हैं. देश के बाकी के राज्यों की तरह गुजरात में भी ऑक्सीजन की मारामारी है. जिसकी वजह से पोर्टेबल ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स की मांग संपन्न वर्ग और छोटे नर्सिंग होम के साथ-साथ अस्थायी कोविड देखभाल केंद्रों में 300 गुना बढ़ गई है. चूंकि, मांग के अनुपात में आपूर्ति नहीं है, इसलिए केंद्र सरकार ने भी तुरंत 10,000 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स आयात करने का फैसला किया है.

क्या है ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स

प्राकृतिक हवा में 21% ऑक्सीजन और 78% नाइट्रोजन गैस होती है. अन्य गैंसें लगभग 1 फीसदी होती हैं. कॉन्सनट्रेटर्स का काम खुली हवा से ऑक्सीजन को अलग कर के इसे शुद्ध रूप में लाना है. इसके लिए प्रेशर स्विंग अब्जॉर्प्शन तकनीक का इस्तमाल किया जाता है, जो हवा से ऑक्सीजन को अलग करता है और इसे अपने अधिकतम शुद्ध रूप में लाता है और एक ट्यूब के माध्यम से दबाव के साथ रोगी को आपूर्ति करता है. जहां लिक्विड ऑक्सीजन या पंपिंग के जरिए प्रेशर ऑक्सीजन पहुंचाना मुश्किल होता है वहां पोर्टेबल कॉन्सनट्रेटर्स बहुत उपयोगी होते हैं. एक पोर्टेबल कॉन्सनट्रेटर्स प्रति मिनट 15 लीटर ऑक्सीजन की आपूर्ति कर सकता है.

किनके लिए जरूरी हैं?

घरेलू और व्यक्तिगत उपचार के लिए ये बहुत उपयोगी साबित होते हैं. फेफड़ों की पुरानी बीमारी या सांस की समस्याओं के लिए घर पर उपयोगी है. छोटे नर्सिंग होम में भी उपयोगी है जहां स्थायी आधार पर ऑक्सीजन पाइपलाइन की व्यवस्था करना असंभव है. वजन में हल्का और परिवहन में आसान होने के कारण जरूरतमंद मरीज इसे अपने साथ कार में भी रख सकते हैं. कोरोना संक्रमण के मामले में जब मरीज का ऑक्सीजन का स्तर 60 तक चला जाए तो उसका पोर्टेबल कॉन्सनट्रेटर्स के माध्यम से घर पर इलाज किया जा सकता है.

क्या है प्राइस?

पोर्टेबल कॉन्सनट्रेटर्स दो प्रकार के होते हैं: घरेलू और अस्पताल ग्रेड.

घरेलू कॉन्सनट्रेटर्स हल्के और आकार में छोटे हैं. इसे लगभग 8 घंटे के लिए इस्तमाल किया जा सकता है. अस्पताल ग्रेड कॉन्सनट्रेटर्स का आकार थोड़ा बड़ा है लेकिन ये कॉन्सनट्रेटर्स 24 घंटे तक काम कर सकता है और ये गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए अधिक उपयोगी है. बाजार में 25 हजार से 2 लाख रुपये के कॉन्सनट्रेटर्स उपलब्ध हैं. लेकिन, 30 से 50 हजार रुपये के कॉन्सेंट्रेटर औसत मरीज की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.

Published - April 26, 2021, 06:28 IST