Vaccination Drive: वैक्सीनेशन के तीसरे चरण जिसमें सभी वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है, उसके तहत अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है. मंत्रालय के मुताबिक 18 से 44 वर्ष के बीच के 1,06,21,235 लोगों को कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वैक्सीनेशन ड्राइव का तीसरा चरण 1 मई 2021 से शुरू हुआ है. इससे पहले सिर्फ प्राथमिकता वर्ग का टीकाकरण हो रहा था जिसमें 45 वर्ष के ऊपर के लोग और फ्रंटलाइन कर्मचारी शामिल थे.
वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में राजस्थान में 18-44 वर्ष के लोगों को सबसे ज्यादा टीके लगाए गए हैं. मई महीने में अब तक राजस्थान में 13.17 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई है. राजस्थान के बाद इस वर्ग में सबसे ज्यादा टीकाकरण बिहार में हुआ जहां 12.27 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
उत्तर प्रदेश इस सूची में तीसरे नंबर पर है. यहां 18 साल से 44 साल के 10 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है. वहीं दिल्ली में इस वर्ग के 9.15 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया है.
Vaccination Drive: भारत में पिछले 24 घटों में 9,42,722 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 8,85,828 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 56,894 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है.
देश में अब तक 19.60 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिसमें से 15.29 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि 4.31 करोड़ को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
देशभर में लगातार 11वें दिन नए कोरोना मामले ठीक होने वाले लोगों के मुकाबले कम रहे हैं. वहीं लगातार 8वें दिन 3 लाख से कम कोविड-19 मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 12.66 फीसदी हो गई है. यानि, हर 100 टेस्ट पर तकरीबन 12 से 13 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया जा रहा है.
भारत में पिछले 24 घंटों में 2.2 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले हैं जो 16 अप्रैल के बाद के सबसे कम है. इसी के साथ देश में अब तक 2.67 करोड़ लोगों को कोविड-19 संक्रमण हो चुकी है.
नए मरीजों की संख्या में भले ही गिरावट आ रही है लेकिन कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या रोजाना 4,000 के पार बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में 4454 लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 3.03 लाख को पार कर गई है