Ola Oxygen Concentrator Service: ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला की परमार्थ इकाई ओला फाउंडेशन ने सोमवार को कहा कि उपभोक्ताओं को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराने के लिए उसने दान देने से जुड़े मंच गिवइंडिया के साथ साझेदारी की है.
इसके साथ ओला देश में कोविड-19 महामीरी की दूसरी लहर के बीच राहत कार्यों में योगदान दे रही कंपनियों की बढ़ती सूची में शामिल हो गयी है.
ओला ऐप के जरिए यह सेवा निशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी और इस हफ्ते से बेंगलुरु में इसकी शुरूआत होगी. शुरुआत में 500 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के साथ सेवा शुरू की जाएगी.
ओला फाउंडेशन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ओला और गिवइंडिया आने वाले हफ्तों में 10,000 कंसन्ट्रेटर के साथ पूरे देश में इस सेवा का विस्तार करेंगी.
We are proud to share Ola Foundation’s latest initiative #O2forIndia, providing free oxygen concentrators to those in need via the Ola app that allows for free doorstep delivery & pick up. We are going live in Bangalore this week and scaling across India in coming weeks. pic.twitter.com/g5knFvtME4
— Ola Foundation (@foundation_ola) May 10, 2021
उपभोक्ता कुछ बुनियादी सूचनाएं देकर ओला ऐप के जरिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर (Oxygen Concentrator) के लिए अनुरोध डाल सकते हैं. अनुरोध डाले जाने के बाद उसका सत्यापन किया जाएगा और इसके बाद ओला अपने विशेष रूप से प्रशिक्षित किए गए चालक के साथ अपनी एक कैब में कंसन्ट्रेटर उपभोक्ता के घर पहुंचाएगी.
एक बार मरीज की हालत बेहतर होने और कंसन्ट्रेटर की जरूरत खत्म हो जाने पर ओला उपकरण वापस ले लेगी और आगे दूसरे मरीजों के लिए तैयार कराने के मकसद से उसे गिवइंडिया को लौटा देगी.
ओला के चैयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘इस अभूतपूर्व समय में हमें साथ आना चाहिए और अपने लोगों की मदद करनी चाहिए. हम उम्मीद करते हैं कि हमारी इस पहल से इस बेहद मुश्किल समय में एक बेहद जरूरी सहायता मिलेगी और यह प्रभावित लोगों के दर्द और बेचैनी को कम करने में मदद देगा.’