नोएडा के अस्पतालों को मरीज से तय सीमा से ज्यादा वसूली गई रकम लौटाने का आदेश

Coronavirus: निजी अस्पतालों के लिये तय की गई दरों से अधिक चार्ज वसूलने के मामले की जांच के बाद संबंधित मरीजों को अतिरिक्त रकम वापस कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है.

Covid-19 Update, corona cases, covid 19, covid cases, corona virus

PTI

PTI

Coronavirus: कोविड-19 की दूसरी लहर में आपदा को अवसर में बदलने वाले दो और अस्पतालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है और इनके द्वारा 4 मरीजों से वसूली गई ज्यादा धनराशि जिला प्रशासन ने वापस करने का आदेश दिया है. इससे पूर्व छह अस्पतालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी.

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा सख्त कदम उठाते हुए चार और मरीजों से कोरोना के इलाज में निजी अस्पतालों के लिये निर्धारित की गई दरों से अधिक धनराशि वसूलने के मामले की जांच करने के बाद संबंधित अस्पतालों को, संबंधित मरीजों को अतिरिक्त धनराशि वापस कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा दौरे के दौरान जिला प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.

उन्होंने बताया कि मरीजों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा यदि अन्य मरीजों की भी शिकायत प्राप्त होंगी, तो उनके संबंध में गहन जांच कराते हुए ली गई अधिक धनराशि, संबंधित मरीजों को वापस कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

Published - June 1, 2021, 09:48 IST