इस निजी अस्पताल ने घटाईं कोविड-19 वैक्सीन की कीमत, जानें किन सेंटर्स पर मिलेगी छूट

Covishield: नारायणा हेल्थ के बोर्ड मेंबर नवनीत बाली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है कि नारायणा हेल्थ के दो अस्पतालों में कोविशील्ड पर सर्विस चार्ज नहीं लगाएंगे

AstraZeenca, Covishield, Covaxin, Johnson & Johnson, Prof N K Ganguly

Picture: Covishield

Picture: Covishield

Covishield: पिछले एक साल से भी ज्यादा समय हो गया है जब भारत कोविड-19 महामारी की चपेट में है. अस्पताल और मेडिकल स्टाफ तब से लोकसेवा में जुटे हुए हैं. इलाज और कोविड केयर से लेकर वैक्सीनेशन तक. अब इसी कड़ी में नारायणा हेल्थ ने अपने कई ब्रांच पर वैक्सीन कम दाम पर मुहैया कराने का फैसला लिया है.

नारायणा हेल्थ के बोर्ड मेंबर नवनीत बाली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंकिडिन पर लिखकर जानकारी दी है कि नारायणा हेल्थ के दो अस्पतालों में कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन रियायती कीमत पर मिलेगी.

उन्होंने कहा है कि धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशल्टी हॉस्पिटल, वसुंधरा एनक्लेव, दिल्ली और नारायणा सुपर स्पेशल्टी हॉस्पिटल डीएलएफ (DLF) फेज-3, गुरुग्राम में कम कीमत पर कोविशील्ड लगाई जाएगी.

आज सुबह से इन दोनों सेंटर्स पर कोविशील्ड के लिए 650 रुपये प्रति डोज खर्च करने होंगे. बाली के मुताबिक अस्पताल इन दोनों सेंटर्स पर सर्विस चार्ज नहीं लगाएगा जिससे टीका लगवाने वालों को कम कीमत पड़ेगी.

गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) प्राइवेट हॉस्पिटल्स को 600 रुपये प्रति डोज वैक्सीन सप्लाई कर रहे हैं. इसपर लॉजिस्टिक, सर्विस आदि जैसे चार्ज लगने से कीमत 700 से 850 रुपये प्रति डोज तक पहुंच जाती है.

बाली का कहना है कि ये ज्यादा से ज्यादा लोगों को कम खर्च पर टीका लगवाने के राष्ट्रीय लक्ष्य में अपना योगदान देने की मुहिम है.

Published - June 2, 2021, 09:15 IST