कोरोना संकट: मुंंबई से आई खुशखबरी, 41 हजार से ज्यादा टेस्ट में मिले सिर्फ 3,792 कोरोना पॉजिटिव

Mumbai: हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कहा कि लोगों की मदद से ये संभव हो पाया है. लोगों ने कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन किया है.

COVID-19 Update, Coronavirus Cases, Coronavirus, India Crosses 1 Lakh COVID-19 Cases, Highest corona cases, Coronavirus India Update

Picture: PTI

Picture: PTI

Mumbai: कोरोना की दूसरी लहर से सबसे ज्याजा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से उम्मीद की खबर है. सोमवार को मुंबई में किए गए 41 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट में से सिर्फ 3,792 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य एक्सपर्ट ने जानकारी दी है. महाराष्ट्र के कोविड-19 टास्क फोर्स की सदस्य डॉ शशांक जोशी ने जानकारी दी है कि यहां बेहतर मैनेजमेंट की वजह से स्थिति सुधर रही है.

कई और हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इस उम्मीदों वाली खबर का स्वागत किया और कहा कि लोगों की मदद से ये संभव हो पाया है. लोगों ने कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन किया है.

कांग्रेस नेता सुप्रिया सुले ने भी मुंबई में घटते मामलों की संख्या की जानकारी देते हुए कहा कि उम्मीद है कि ये ट्रेंड आगे भी बरकरार रहेगा.

रविवार तक के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में 75,750 एक्टिव मामले थे और अब तक यहां 12,783 लोगों की मौत हो चुकी है. 4 अप्रैल को यहां 11,163 नए मामले सामने आए थे तो वहीं रविवार को यहां 5,542 नए मामले सामने आए.

डॉ शशांक जोशी ने कहा कि मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर की पीक पार हो गई है और अब कम मामले सामने आ रहे हैं. टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि देशभर में लहर के असर को कम करने के लिए लोगों को कोरोना के प्रोटकॉल का पालन करना होगा.

Published - April 26, 2021, 08:10 IST