लॉकडाउन के पहले चार हफ्तों में 8 लाख से अधिक प्रवासियों ने दिल्ली छोड़ी

Migrants:प्रवासियों को घरों तक पहुंचने के लिए दिल्ली सरकार ने पड़ोसी राज्यों के परिवहन अधिकारियों के साथ समय रहते समन्वय किया

Vishwakarma Shram Samman Yojana, training, loan, labour, up govt

pixabay

pixabay

Migrants: कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के पहले चार हफ्ते में राष्ट्रीय राजधानी से 8 लाख से अधिक प्रवासी (Migrants) अपने गृह राज्यों के लिए रवाना हुए हैं.

यह जानकारी दिल्ली परिवहन विभाग की एक रिपोर्ट में दी गई.

19 अप्रैल से 14 मई के बीच 8 लाख सात हजार 32 प्रवासी कामगार दिल्ली से बसों से अपने गृह राज्यों के लिए रवाना हुए.

इनमें से 3,79,604 प्रवासी लॉकडाउन के पहले हफ्ते में रवाना हुए. इसके बाद से इस संख्या में कमी आई और दूसरे हफ्ते में 2,12,448 प्रवासी जबकि तीसरे हफ्ते में 1,22,490 और चौथे हफ्ते में 92,490 यात्री अपने घरों को रवाना हुए.

बसों ने 21,879 अंतरराज्यीय फेरे लगाए

रिपोर्ट में बताया गया, ‘‘करीब आठ लाख प्रवासियों को बिना दिक्कत के घरों तक पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित पड़ोसी राज्यों के परिवहन अधिकारियों के साथ समय रहते समन्वय किया.’’

इसमें बताया गया कि लॉकडाउन के पहले चार हफ्ते के दौरान बसों ने 21,879 अंतरराज्यीय फेरे लगाए.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया जिसे कई बार बढ़ाया गया और अंतिम बार इसे 16 मई को बढ़ाया गया.

इसमें बताया गया कि वर्तमान लॉकडाउन में प्रवासियों ने ‘‘रेलगाड़ी से यात्रा’’ को तरजीह दी, क्योंकि इस वर्ष लॉकडाउन के दौरान रेलगाड़ियों का संचालन जारी था.

एक दिन में 2.57 लाख नए कोरोना मरीज मिले

देशभर में एक दिन में 2.57 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2,62,89,290 हो गई है.

वहीं,  पिछले 24 घंटों में 4194 लोगों की मौत हुई है. भारत में नए मामलों में गिरावट आ रही है, लेकिन मृतकों की संख्या लगातार 4 हजार से ऊपर बनी हुई है. जो गंभीर बात है.

भारत में मृत्यु दर बढ़कर 1.12 फीसदी पर आ गई है. कोरोना से अब तक 2,95,525 लोगों की मौत हो चुकी है.

Published - May 22, 2021, 06:40 IST