महाराष्ट्र को कोविशील्ड की सप्लाई 20 मई के बाद मिलने की संभावना, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का बयान

Covishield Vaccine: राजेश टोपे ने कहा कि SII ने राज्य सरकार को जानकारी दी है कि वे कोविशील्ड का सप्लाई 20 मई के बाद ही कर पाएंगे. 

AstraZeenca, Covishield, Covaxin, Johnson & Johnson, Prof N K Ganguly

Picture: Covishield

Picture: Covishield

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा है कि राज्य को 20 मई के बाद ही कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) का सप्लाई मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि राज्य मे वैक्सीन की आपूर्ति अब भी चुनौतीपूर्ण है और राज्य को ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए कम से कम एक हफ्ते का स्टॉक चाहिए.

राजेश टोपे ने कहा कि वैक्सीन उत्पादक सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्य सरकार को जानकारी दी है कि वे कोविशील्ड का सप्लाई 20 मई के बाद ही कर पाएंगे.

राज्य में लगी 5 लाख से ज्यादा वैक्सीन

महाराष्ट्र में सोमवार को पांच लाख से अधिक लोगों को कोविड​​-19 रोधी टीका (COVID-19 Vaccine) दिया गया जो कि अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है. यह जानकारी राज्य सरकार ने दी।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार ने कल 5,34,372 लोगों का टीकाकरण किया.’’

उन्होंने कहा कि सोमवार को 4,678 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 12,179 को दूसरी खुराक मिली. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 24,987 और 16,530 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई.

मंत्री ने बताया कि इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के 3,05,186 लोगों को पहली खुराक और 1,70,812 को उनकी दूसरी खुराक मिली.

टोपे ने कहा कि अकेले मुंबई में 69,922 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक, 23,48,240 लोगों को देश की वित्तीय राजधानी में टीका लगाया जा चुका है.

Published - April 27, 2021, 09:21 IST