ट्रेन से इन 5 राज्यों से महाराष्ट्र जा रहे हैं तो जरूरी है निगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट

Maharashtra: इन स्थानों से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने से पहले 48 घंटे के भीतर कराई गई RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी

special trains, railway, south railway, special trains, summer special trains

Picture: PTI

Picture: PTI

महाराष्ट्र (Maharashtra) ने बढ़ते कोरोना मामलों की रोकथाम के लिए दिल्ली-NCR के साथ 5 अन्य राज्यों से से आ रहे यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है. ट्रेन से यात्रा कर रहे लोगों के लिए भी अब ये नियम अनिवार्य कर दिया गया है. दरअसल कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे महाराष्ट्र ने अन्य स्थानों से ‘कोरोना वायरस के अन्य स्वरूपों की आमद’ रोकने के लिए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) तथा पांच राज्यों को संवेदनशील घोषित किया है.

कौन से राज्य शामिल?

Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंते के हस्ताक्षर वाले एक आदेश में केरल, गोवा, गुजरात, दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, राजस्थान और उत्तराखंड को रविवार को संवेदनशील स्थान घोषित किया गया.

आदेश के अनुसार, इन स्थानों से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने से पहले 48 घंटे के भीतर कराई गई आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट दिखानी होगी, जिनमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हो.

बयान में कहा गया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की रोकथाम और ”अन्य स्थानों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अन्य स्वरूपों की आमद को रोकने” के लिए यह फैसला लिया गया है.

दिल्ली में रविवार को संक्रमण के एक दिन के भीतर अब तक से सर्वाधिक 25,462 नए मामले सामने आए। संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 68,631 नए मामले सामने आए और 503 मरीजों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र (Maharashtra) में 68,631 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 503 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मरीज उत्तर प्रदेश में हैं. यहां एक दिन में 30,566 नए मरीज मिले हैं और 127 लोगों की मृत्यु हुई है. दिल्ली में इस दौरान 25,462 नए मामले आए हैं तो वहीं 161 लोगों की मृत्यु हुई है. कर्नाटक में 19 हजार से ज्यादा नए मरीज पाए गए हैं तो वहीं केरल में 18,000 से ज्यादा. छत्तिसगढ़ के बाद एक्टिव मामलों की दर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है. यहां 22.48 फीसदी मामले एक्टिव हैं यानी इनका इलाज हो रहा है.

Published - April 19, 2021, 11:44 IST