महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे ने राज्यों के लिए CoWIN से अलग ऐप बनाने की मांग उठाई, PM मोदी को लिखी चिट्ठी

Maharashtra: CM ने कहा कि अगर राज्यों को विश्व के दूसरे वैक्सीन उत्पादकों से भी टीके खरीदने की मंजूरी दे दी जाए तो टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी

Maharashtra, Maharashtra Lockdown, Section 144 Maharashtra, Maharashtra Section 144, Uddhav Thackeray, Maharashtra COVID-19 Cases

Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर राज्य में वैक्सीन सप्लाई से लेकर कोविन (CoWIN) में आ रही दिक्कतों और राज्यों के लिए वैक्सीन का स्लॉट बुकिंग और रजिस्ट्रेशन करने के लिए अलग ऐप की मांग उठाई है.

ठाकरे ने कहा है कि 18 से 44 वर्ष के लोगों के बीच वैक्सीनेशन की बढ़ती डिमांड की वजह से और कोविन पर तकनीकि दिक्कतों का डर है जैसा 1 मई को देखने को मिला था.

क्रैश और मैलफंक्शन का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने राज्यों को अलग ऐप बनाने का प्रस्ताव पेश किया है जिसमें वे कोविन और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ डाटा साझा करेंगे. उन्होंने कहा कि इससे जो लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं उन्हें आसानी होगी .

वैक्सीन आपूर्ति पर ठाकरे

Maharashtra: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि राज्यों एक ही बार में वैक्सीन उत्पादकों से टीका खरीदने के लिए तैयार है लेकिन अभी उतनी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर राज्यों को दूसरे वैक्सीन उत्पादकों से भी टीके खरीदने की मंजूरी दे दी जाए तो टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी और ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी जिससे तीसरे लहर का खतरा कम किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि दुनियाभर के वैक्सीन उत्पादकों से टीके खरीदने के लिए ICMR राज्यों के FDA को मेडिकल फ्रेमवर्क मुहैया करा सकता है ताकि विश्वभर से वैक्सीन की आपूर्ति की जा सके.

Published - May 8, 2021, 05:58 IST