Lockdown Extend: दिल्‍ली में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Lockdown Extend: दिल्ली में पांचवी बार लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाया गया है. दिल्ली में 19 अप्रैल की रात 10 बजे से लॉकडाउन लगा हुआ है.

RFID Tag, no entry in delhi, without RFID Tag, delhi, national capital, commercial vehicle

Picture: PTI

Picture: PTI

Lockdown Extend: दिल्‍ली में केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को एक सप्‍ताह के लिए 31 मई तक बढ़ा दिया है. सरकार के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते कोरोना के केसों में काफी कमी आई है. ऐसे में लॉकडाउन को और बढ़ाना ठीक रहेगा. दिल्ली में पांचवी बार लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाया गया है. दिल्ली में 19 अप्रैल की रात 10 बजे से लॉकडाउन लगा हुआ है. उसके बाद से सरकार ने 4 बार लॉकडाउन बढा दिया है. लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का दिल्ली वालों को बहुत फायदा मिला है.

संक्रमण की दर कम हुई

दरअसल शहर में संक्रमण की दर 36 फीसदी तक पहुंच गई थी. वही संक्रमण की दर अब 4 फीसदी से भी नीचे आ गई है, मगर सरकार का मानना है कि अगर तुरंत राहत दी गई तो केस दोबारा बड़ जाएंगे. इसलिए फिलहाल सरकार इससे राहत देने के मूड में नहीं दिखी रही है. केजरीवाल सरकार के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 1,600 नए मामले आए हैं. वहीं संक्रमण दर गिरकर 2.5 प्रतिशत हुई है.

Uttar Pradesh में भी बढ़ाया गया Lockdown

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) की समयसीमा को बढ़ा दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने शनिवार को नया आदेश जारी करते हुए 31 मई की सुबह 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू जारी रखने का ऐलान किया है. बयान में कहा गया, ‘उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है. इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस दूसरी लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है.

हमें प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है. लेकिन अभी भी पाबंदियां जारी रखने की जरूरत है. इसलिए हमने 31 मई सुबह 7 बजे तक ये जारी रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान वैक्सीनेशन, इंडस्ट्रियल गतिविधियां, मेडिकल सम्बन्धी आदि अनिवार्य सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी.’

Published - May 23, 2021, 12:59 IST