लॉकडाउन पड़ेगा इकोनॉमी पर भारी, हर हफ्ते होगा 1.25 अरब डॉलर का नुकसान : रिपोर्ट

Lockdown Impact: बार्कलेज ने कहा कि तिमाही आधार पर देखा जाए, तो यह नुकसान अधिक बड़ा होगा. इससे GDP में 1.40 प्रतिशत की गिरावट आएगी.

traders loss, maharashtra lockdown, delhi night curfew, covid-19, CAIT, praveen Khandelwal

PTI

PTI

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों ने आवाजाही और कारोबार पर अंकुश लगाने शुरू कर दिए हैंय ऐसे में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थानीय लॉकडाउन (Lockdown) से अर्थव्यवस्था को हर सप्ताह औसतन 1.25 अरब डॉलर का नुकसान होगा. साथ ही इससे चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 1.40 प्रतिशत प्रभावित हो सकती है.

ब्रिटेन की ब्रोकरेज कंपनी बार्कलेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि मौजूदा अंकुश मई के अंत तक रहते हैं, तो इससे आर्थिक और वाणिज्यिक गतिविधियों का सामूहिक नुकसान 10.5 अरब डॉलर और मौजूदा मूल्य पर GDP का नुकसान 0.34 प्रतिशत का रह सकता है.

भारत संक्रमण के नए मामलों में अब दुनिया में सबसे आगे है. अब भारत ने दूसरे और तीसरे सबसे प्रभावित देशों अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. देश में मंगलवार को संक्रमण के 1.62 लाख मामले आए और 879 लोगों की मौत हुई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार अबतक देश में संक्रमण के मामले 1.37 करोड़ पर पहुंच गए हैं. देश में इस महामारी से 1,71,058 लोगों की जान गई है.

विभिन्न राज्यों में संक्रमण के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. कुल मामलों में महाराष्ट्र का हिस्सा अकेले 48 प्रतिशत के करीब है. दिल्ली में भी आवाजाही पर कुछ अंकुश लगाए गए हैं. महाराष्ट्र में तो दो सप्ताह के पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) पर विचार चल रहा है.

बार्कलेज (Barclays) ने कहा कि पिछले कुछ दिन के दौरान देश के महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्रों में लॉकडाउन और आवाजाही पर अंकुश तथा रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है. इससे अर्थव्यवस्था को एक सप्ताह में 1.25 अरब डॉलर का नुकसान होगा. एक सप्ताह पहले अर्थव्यवस्था को साप्ताहिक आधार पर 52 करोड़ डॉलर का नुकसान हो रहा था.

Lockdown Impact: बार्कलेज ने कहा कि तिमाही आधार पर देखा जाए, तो यह नुकसान अधिक बड़ा होगा. इससे GDP में 1.40 प्रतिशत की गिरावट आएगी.

बार्कलेज इंडिया के मुख्य अर्थशास्त्री राहुल बजोरिया ने कहा कि कोविड-19 की वजह से लगाए गए अंकुश यदि मई अंत तक कायम रहते हैं, तो हमारा अनुमान है कि अर्थव्यवस्था को कुल मिलाकर 10.5 अरब डॉलर या बाजार कीमत पर जीडीपी में 0.34 प्रतिशत अंक का नुकसान होगा. यह रिपोर्ट बजोरिया और श्रेया सोधानी ने लिखी है.

बजोरिया ने कहा कि अर्थव्यवस्था को पहली तिमाही में कहीं अधिक नुकसान होगा. इससे मौजूदा मूल्य पर जीडीपी का 1.40 प्रतिशत का नुकसान होगा.

रिपोर्ट कहती है कि यदि मौजूदा अंकुश दो माह तक रहते हैं, तो मौजूदा कीमत पर GDP में 0.34 प्रतिशत और वास्तविक जीडीपी में 0.20 प्रतिशत की गिरावट आएगी.

Published - April 13, 2021, 08:18 IST