वायु सेना ने दो क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर जकार्ता से विशाखापट्टनम पहुंचाए

Oxygen Container: क्रायोजेनिक कंटेनर का उपयोग ऑक्सीजन के भंडारण एवं ढुलाई के लिए किया जाता है. भारतीय वायु सेना के आईएल-176 और सी-17 विमानों की सहायता ली जा रही है.

Oxygen Container, Indian Air force, IAF, Air Force, Oxygen Supply

Picture: Air Force

Picture: Air Force

वायु सेना के मालवाहक विमान ने दो क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर में पहुंचाए. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा समन्वित इस अभियान में क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लाए जा रहे हैं जिन्हें लाने के लिए भारतीय वायु सेना के आईएल-176 और सी-17 विमानों की सहायता ली जा रही है.

क्रायोजेनिक कंटेनर का उपयोग ऑक्सीजन के भंडारण एवं ढुलाई के लिए किया जाता है.

भारत में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के 3,66,161 मामले सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,26,62,575 हो गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 3,754 और लोगों की संक्रमण के कारण मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,46,116 हो गई.

देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 37,45,237 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.53 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.39 प्रतिशत है.

Published - May 10, 2021, 08:53 IST