वायु सेना के मालवाहक विमान ने दो क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर में पहुंचाए. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा समन्वित इस अभियान में क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लाए जा रहे हैं जिन्हें लाने के लिए भारतीय वायु सेना के आईएल-176 और सी-17 विमानों की सहायता ली जा रही है.
Cryogenic oxygen containers were airlifted from Indonesia by an IAF IL-76, while airlift of oxygen generators from France & medical eqpt from Germany by IAF C-17s is in progress.
Airlift of oxygen tankers within the country is underway by C-17s. pic.twitter.com/7Mr0Z6g87L— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 8, 2021
क्रायोजेनिक कंटेनर का उपयोग ऑक्सीजन के भंडारण एवं ढुलाई के लिए किया जाता है.
भारत में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के 3,66,161 मामले सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,26,62,575 हो गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 3,754 और लोगों की संक्रमण के कारण मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,46,116 हो गई.
देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 37,45,237 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.53 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.39 प्रतिशत है.