भारत में कोरोना संकट विकराल रूप ले चुका है जहां एक दिन में 4 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. लेकिन वहीं दूसरी ओर कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. एक दिन में 3 लाख के करीब लोग कोरोना संक्रमण मुक्त (COVID-19 Recovery) भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,99,988 लोग स्वस्थ हुए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक देश में 73 फीसदी मामले महाराष्ट्र, दिल्ली समते कुल 10 राज्यों से हैं. इन राज्यो में तेजी से कोरोना मामलों में वृद्धि हुई है और कोरोना की चपेट में आकर लोगों की मौत में भी बढ़त देखने को मिली है. लेकिन वहीं कुछ राज्यों में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक दिन में पाए गए नए मरीजों की संख्या से ज्यााद है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 62,919 नए मरीज मिले हैं तो वहीं 69,710 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि इस दौरान राज्य में 828 लोगों की मौत भी हुई है.
मध्य प्रदेश में भी कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा है. यहां 12,400 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया जबकि 13,584 लोग ठीक हो गए हैं.
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में एक मरीज मिला है तो वहीं 44 लोग ठीक हुए हैं. लद्दाख में भी 103 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 247 लोग ठीक हुए. दादर एंड नगर हवेली में भी ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है.
उत्तर प्रदेश में 34,372 लोगों को संक्रमण हुआ जबकि 32,494 लोग ठीक हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 14,994 नए मामले मिले हैं और 13,677 लोग ठीक हुए हैं.
लेकिन लगातार बढ़ते मामलों की वजह से देश में एक्टिव केस 17 फीसदी के पार निकल गए हैं और रिकवरी रेट 82 फीसदी के नीचे आ गया है.