COVID-19: भारत में पिछले 24 घंटों में 1.52 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं जो पिछले 50 दिनों में सबसे कम है. देश में लगातार नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है.
हालांकि, भारत में एक दिन में कोविड-19 की वजह से 3128 लोगों की मृत्यु हुई है. अब तक 3,29,100 लोगों ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई है. नए मामलों में भले ही गिरावट दर्ज की गई है लेकिन मृत्यु दर में लगातार बढ़त देखी जा रही है.
एक दिन में 2,38,022 मरीज ठीक हो चुके हैं जिससे एक्टिव मामलों में 88,416 की कमी आई है. लगातार 18वें दिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है. इससे रिकवरी रेट (Recovery Rate) में सुधार आया है. रिकवरी रेट बढ़कर 91.6 फीसदी हो गई है.
देश में फिलहाल 20.26 लाख लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल संक्रमण के मामलों का 7.5 फीसदी है.
कुल 2.8 करोड़ संक्रमितों में से 2,56,92,342 लोग अब तक संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
पॉजिटिविटी रेट भी लगातार 7वें दिन 10 फीसदी के नीचे बनी हुई है. देश में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 9.07 फीसदी है. यानी, हर 100 टेस्ट पर तकरीबन 9 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 10 फीसदी के नीचे फिसलकर 9.04 फीसदी पर आया है.
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के मुताबिक देश में अब तक 34.48 करोड़ कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 16,83,135 सैंपल्स का टेस्ट 30 मई को किया गया है.
देश में अब तक 21.3 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए हैं. वैक्सीनेशन (Vaccination) के तीसरे चरण का एक महीना पूरा होने वाला है.
21.3 करोड़ में से 16,86,13,371 को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है जबकि 4,45,40,758 को दूसरा डोज लगाया गया है.
पिछले 24 घंटों में, 10,18,076 लाख टीके लगाए गए हैं जिसमें से 9.33 लाख को पहली डोज दी गई है और 84,796 लोग ऐसे हैं जिन्हें दूसरी डोज दी गई है.