कोविड के खिलाफ जंगः गुजरात में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी इफ्को, अस्पतालों को फ्री में करेगी सप्लाई

इफ्को 200 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे की क्षमता वाला एक ऑक्सीजन प्लांट गुजरात में अपनी कालोल यूनिट में लगाने जा रही है.

  • pti
  • Updated Date - April 19, 2021, 10:30 IST
ECLGS, loan restructuring, RBI, finance ministry, MSME, hospitals, oxygen plant, bank loan

PTI

PTI

देश में कोविड के बिगड़ते हालात के बीच अस्पतालों में ऑक्जीन की मांग अपने चरम पर पहुंच गई है. इसे देखते हुए सरकार ऑक्सीजन क उपलब्धता बढ़ाने के हर मुमकिन प्रयास में लगी है. कोविड मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए अब सहकारी उर्वरक कंपनी इफ्को भी सामने आई है.

गुजरात में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी इफ्को
कोऑपरेटिव फर्टिलाइजर कंपनी इफ्को ने कहा है कि वह गुजरात में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी. कंपनी ने कहा है कि वह अस्पतालों को मुफ्त में ऑक्सीजन सप्लाई करेगी. इफ्को ने कहा है कि वह पूरे देश में ऑक्सीजन के तीन और प्लांट्स लगाएगी ताकि इस महामारी के वक्त पर अस्पतालों को मदद दी जा सके.

200 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे की क्षमता वाला प्लांट

इफ्को के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ यू एस अवस्थी ने ट्वीट करके कहा है, “इफ्को 200 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे की क्षमता वाला एक ऑक्सीजन प्लांट गुजरात में अपनी कालोल यूनिट में लगाने जा रही है.”
उन्होंने कहा कि इफ्को हॉस्पिटलों को 46.7 लीटर के ऑक्सीजन सिलेंडर मुफ्त में उपलब्ध कराएगी. कालोल में प्रस्तावित

फ्री में हॉस्पिटलों को मिलेगी ऑक्सीजन

ऑक्सीजन प्लांट से मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन तैयार होगी और इसे 700 बड़े डी-टाइप सिलेंडरों में रोजाना भरा जाएगा. इसके अलावा 300 बी साइज के सिलेंडरों को डिमांड के आधार पर भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि इन सिलेंडरों को अस्पतालों को मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा.

रीफिल के लिए देने होंगे सिलेंडर

अवस्थी ने कहा कि इफ्को मुफ्त में सिलेंडरों को भरेगी, लेकिन हॉस्पिटलों को अपने सिलेंडर रीफिल के लिए लाने होंगे.
उन्होंने कहा कि अगर इफ्को का सिलेंडर लिया जाता है तो इसके लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा ताकि ऑक्सीजन की जमाखोरी को रोका जा सके.

कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. कोविड मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन का इस्तेमाल होता है. खासतौर पर महाराष्ट्र और दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी दर्ज की गई है.

Published - April 19, 2021, 10:30 IST