ऊंची कीमत और कम सप्लाई से लोगों की पहुंच से दूर हुए ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन सिलेंडर, बिक्री घटी

होलसेल डीलरों का कहना है कि पिछले 10-15 दिनों में oximeter, cylinder जैसी covid care devices की बिक्री में बड़ी गिरावट आई है.

Gujarat, Haryana, GST, covid-19, covid material, gst exemption

Image Courtsey: Pixabay

Image Courtsey: Pixabay

Covid Care Devices: ऑक्सीमीटर (oximeter), ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinders) और कॉन्सनट्रेटर्स (concentrators), इनहेलर्स जैसी कोविड के इलाज में काम आने वाली डिवाइसेज की बिक्री में अचानक गिरावट आई है. ये गिरावट पिछले 10-15 दिन में दर्ज की गई है. होलसेल डीलरों का कहना है कि सप्लाई की कमी और ऊंची कीमतों के चलते इन डिवाइसेज की बिक्री घटी है.

कोविड डिवाइसेज की कीमतें 10 गुना तक बढ़ीं

लखनऊ के एक होलसेल मेडिकल डीलर मनीष शर्मा ने मनी9 को बताया, “कोविड केयर डिवाइसेज (Covid Care Devices) की कीमतें हाल के दिनों में 10 गुनी तक बढ़ी हैं. इसके चलते एक बड़े तबके के लिए इन डिवाइसेज को खरीदना मुश्किल हो गया है.

20,000-30,000 रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinders) खरीदना किसी के लिए भी आसान नहीं है.”

एक ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinders) की आमतौर पर कीमत 5,000 रुपये से 8,000 रुपये के बीच होती है, लेकिन फिलहाल इसके  दाम आसमान छू रहे हैं.

बिक्री में 25 फीसदी तक गिरावट

दिल्ली के एक डीलर ने कहा कि मई में मेडिकल इक्विपमेंट की बिक्री में 25 फीसदी गिरावट आई है.

दिल्ली-एनसीआर में दवाइयां सप्लाई करने वाले एक डीलर रजत कुमार ने बताया, “या तो ज्यादातर लोगों ने कोविड किट खरीद ली हैं, या फिर लोग इनकी कमी और ऊंची कीमतों को देखते हुए खरीदारी नहीं कर रहे हैं.”

हड़बड़ी में लोगों ने की खरीदारी

शुरुआत में लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinders) और कॉन्सनट्रेटर्स (concentrators) को सावधानी के तौर पर खरीदने की हड़बड़ी दिखाई और इससे पूरे देश में इनका स्टॉक खत्म होने का डर पैदा हो गया.

शर्मा बताते हैं, “लोगों ने जब इन डिवाइेज (Covid Care Devices) को खरीदकर घर पर रख लिया तब उन्हें समझ आया कि इन्हें चलाने के लिए एक्सपर्ट की जरूरत होती है.”

कॉन्सनट्रेटर्स का दाम 1 लाख के पार पहुंचा

इस वजह से लखनऊ और इसके आसपास के जिलों में कॉन्सनट्रेटर्स (concentrators) की डिमांड घट गई. डिमांड घटने की एक वजह ये भी है कि इसकी कीमतें उछलकर 1 लाख रुपये के लेवल पर चली गई थीं. जबकि, आम वक्त में ये 35,000 से 40,000 रुपये में मिल जाता है.

मुंबई में भी ऐसे ही हालात हैं और वहां पर इनकी सप्लाई घटने से बिक्री भी कम हो गई है.

मुंबई में भी यही हाल

मुंबई की पायनियर हेल्थकेयर के रोहित बताते हैं, “मई में कोविड केयर डिवाइसेज (Covid Care Devices) की बिक्री घटी है. आमतौर पर जब भी केस बढ़ना शुरू होते हैं तो कस्टमर्स पल्स ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदना शुरू कर देते हैं. लेकिन, पिछले 10-15 दिनों से इन प्रोडक्ट्स की कोई सप्लाई नहीं है.”

रोहित बताते हैं कि ऑक्सीमीटर (oximeter) का दाम करीब 1,500 से 2,000 रुपये के बीच चल रहा है. जबकि ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinders) करीब 74,000 रुपये का बिक रहा है.

Published - May 6, 2021, 08:18 IST