गुजरात में अब 700 रुपये में होगा RTPCR टेस्ट, जानिए अन्य राज्यों में क्या है रेट

गुजरात में अब तक अस्पताल या रोगी के घर से लिए गए नमूनों का शुल्क 1,100 रुपये था. जिसको 200 रुपये कम करके 900 रुपये किया गया है.

covid test, RTPCR test, RTPCR cost, gujarat, UP, maharastra, rajasthan

Pic: PTI

Pic: PTI

गुजरात में कोरोना संक्रमण के हालात लगातार खराब हो रहे हैं. इसे नियंत्रित करने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. राज्य सरकार ने नागरिकों को राहत देने के लिए RT-PCR टेस्ट की कीमत को कम करने का फैसला किया है क्योंकि लोग निजी प्रयोगशालाओं के साथ-साथ सरकारी लैब में भी आरटी-पीसीआर (RT-PCR) परीक्षण करवा रहे हैं. सरकार के कीमतें घटाने के बावजूद गुजरात में RT-PCR टेस्ट की कीमत पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और राजस्थान से ज्यादा है.

गुजरात में ये हैं नई कीमतें

अब तक अस्पताल या रोगी के घर से लिए गए नमूनों का शुल्क 1,100 रुपये था. जिसको 200 रुपये कम करके 900 रुपये किया गया है. जबकि, प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए शुल्क वर्तमान में 800 रुपये है. इसको 100 रुपये घटाकर 700 रुपये करने का निर्णय लिया गया है.

राजस्थान और महाराष्ट्र में कम है कीमत

दूसरी ओर, गुजरात के पड़ोसी राज्य राजस्थान में, यह दर अब तक 500 रुपये थी, जिसे 150 रुपये घटाकर 350 रुपये कर दिया गया है. जबकि महाराष्ट्र में, कोविड केयर सेंटर या क्वारंटीन सेंटर पर 600 रुपये का शुल्क लगाया जाता है, और घर से नमूने इकट्ठा करने के लिए 800 रुपये का शुल्क लिया जाता है.

यूपी में RT-PCR टेस्ट का दाम 700 रुपये

उत्तर प्रदेश में RT-PCR शुल्क 700 रुपये और 900 रुपये हैं. दिल्ली में RT-PCR परीक्षण शुल्क 800 रुपये और 1,200 रुपये है. कुछ अन्य राज्यों ने सरकारी केन्द्रो पर RT-PCR टेस्ट मुफ्त कर दिया है, जबकि खानगी लैब में RT-PCR परीक्षण शुल्क 800 रुपये रखने का फैसला किया है.

कांग्रेस ने दाम घटाने की मांग की

गुजरात की विपक्षी पार्टी कोंग्रेस ने इस शुल्क में और कटौती की मांग की है. सरकार भी ज्यादे से ज्यादा RT-PCR टेस्ट करवाने पर जोर दे रही है तब एसी हालत में टेस्ट शुल्क में कटौती करने की मांग बारबार उठती रहती है. राजस्थान में RT-PCR परिक्षण शुल्क देश में सबसे कम है. हालांकि, पिछले साल जब कोविड महामारी गुजरात में फैलनी शुरू हुई तब RT-PCR परिक्षण शुल्क 1,600 रुपये था वो अब आधे से भी कम है. गुजरात में टेस्ट सेन्टर की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. अहमदाबाद में जीएमडीसी और कांकरिया फुटबॉल ग्राउन्ड में ड्राइव थ्रू RT-PCR टेस्ट हो रहे हैं.

Published - April 21, 2021, 02:16 IST