गुजरात में कोरोना का ग्रहण, राज्य की 25 APMC, 17 बिक्री संघों के चुनाव स्थगित

गुजरात सरकार ने 15 मई तक 25 एपीएमसी और 17 सहकारी तालुका-जिला बिक्री संघों के चुनाव स्थगित करने का फैसला किया है.

gujarat covid, gujarat apmc elections, cm vijay rupani, covid-19, covid updates

PTI

PTI

गुजरात सरकार ने गांधीनगर नगर निगम के चुनावों को रद्द करने के बाद अब 15 मई तक 25 एपीएमसी और 17 सहकारी तालुका-जिला बिक्री संघों के चुनाव स्थगित करने का फैसला किया है. हालांकि, यह निर्णय सहकारी समितियों पर लागू नहीं होगा, जहां एपीएमसी और बिक्री संघ का चुनाव अदालत के आदेश के अनुसार होगा. ऐसा स्पष्टीकरण राज्य सरकार द्वारा दिया गया है.

चुनाव के बावजूद, सहकारी समितियों का कामकाज सामान्य रहेगा, लेकिन जिस निर्वाचित विंग का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है उसका कामकाज अधिकारी संभालेंगे. चुनाव प्रक्रिया में, कर्मचारियों और जिला स्तर पर ड्यूटी पर महत्वपूर्ण अधिकारियों को काम करना पड़ता है. इन परिस्थितियों में अधिकारी कोविड के अलावा अन्य कार्यों में संलग्न हो वो ठीक नहीं है. इसलिए गुजरात सरकार ने 224 एपीएमसी में से 25 में चुनाव कराने के अपने पुराने फैसले को स्थगित कर दिया है.

दो दिन बंद रहेंगे कारोबार

दूसरी ओर, गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण 17 (शनिवार) और 18 (रविवार) अप्रैल, 2021 को दो दिन के लिए गुजरात के सभी चैंबर सदस्य अपना बिजनेस बंध रखें. चैंबर ने जनता के हित में स्वैच्छिक बंद रखने का अनुरोध किया है. चैंबर ने कहा है की सिर्फ सतत विनिर्माण प्रक्रिया उद्योग और आवश्यक वस्तु सेवा उद्योग के व्यापारी अपना व्यवसाय जारी रख सकते हैं.

24 घंटे में राज्य में 8,920 नए मामले आए

बता दें कि राज्य में शुक्रवार को कोविड के पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 8920 नए मामले दर्ज किए गए और 94 लोगों की मौत हो गई. कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 5170 तक पहुंच गया है. कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या राज्य में 3,387 हो गई. इसके साथ ही अब तक 3,29,781 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. दूसरी तरफ, राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 49 हजार से अधिक हो गई है. जिनमें से 283 लोग वेंटिलेटर पर हैं और 49454 लोग स्टेबल हैं. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 85.73 प्रतिशत है. राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 5170 तक पहुंच गया है.

Published - April 17, 2021, 02:16 IST