कोरोना संकट: Google ने भारत की मदद के लिए किया 135 करोड़ की मदद का ऐलान, माइक्रोसॉफ्ट ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

Corona crisis India: गूगल और गूगल कर्मचारी मिलकर 135 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दे रहे हैं. इसमें GiveIndia और UNICEF को मेडिकल सप्लाई के लिए ग्रांट शामिल है.

Fighting COVID, Coronavirus, Google, Microsoft, Satya Nadella, Sundar Pichai

Picture: Pixabay

Picture: Pixabay

Corona crisis India: रोजाना भारत में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. देश में आज भी रिकॉर्ड 3.52 लाख नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं. ऐसे में ग्लोबल टेक दिग्गजों के प्रमुख भारत की मदद के लिए आगे आए हैं. भारत में भी कई कॉरपोरेट्स और स्टार्टअप्स बढ़-चढ़कर मदद करने की मुहिम में शामिल हो रहे हैं. गूगल के CEO सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला ने इस ओर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. गौरतलब है कि दोनों ही भारतीय मूल के हैं. दोनों ने भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर चिंता जताते हुए वैक्सीन, ऑक्सीजन और टेक्नोलॉजी के लिए हर संभव मदद की बात कही है.

गूगल CEO सुंदर पिचाई ने एक ट्वीट कर भारत में कोरोना की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा, “भारत में बढ़ते कोरोना संकट को देखकर अत्यंत दुखी हूं. गूगल और गूगल कर्मचारी गिव इंडिया और यूनिसेफ को मेडिकल सप्लाई, और जरूरी जानकारी और मदद मुहैया करा रही संस्थाओं के लिए 135 करोड़ रुपये की फंडिंग दे रहे हैं.”

गूगल इंडिया ने वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने एक ब्लॉग में लिखा है कि इस 135 करोड़ रुपये में दो ग्रांट शामिल हैं – Google.org की ओरसे 20 करोड़ रुपये. पहला गिव इंडिया (GiveIndia) को उन परिवारों की आर्थिक मदद के लिए है जो इस महामारी में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. वहीं दूसरा UNICEF को भारत में तुरंत ऑक्सीजन, टेस्टिंग इक्विपमेंट जैसी मेडिकल सुविधाएं  देने के लिए है. वहीं गूगल में काम कर रहे 900 कर्मचारियों की ओर से 3.7 करोड़ रुपये की भी मदद दी जा रही है.

Corona crisis India: वहीं माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने ट्वीट कर कहा कि उनकी कंपनी टेक्नोलॉजी और सभी संसाधनों के जरिए भारत की मदद करती रहेगी, इसमें ऑक्सीजन से जुड़े इक्विपमेंट भी शामिल हैं.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “भारत की मौजूदा दशा देखकर दिल को चोट पहुंची है. अमेरिकी सरकार के मदद के लिए आगे आने का आभारी हूं. माइक्रोसॉफ्ट अपने संसाधनों और टेक्नोलॉजी के लिए राहत कार्य जारी रखेगा और ऑक्सीजन कंसंट्रेशन डिवाइस खरीदने के लिए सहायता देगा.

Corona crisis India: भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 3,52,991 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 2,812 लोगों की जान गई है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 28 लाख को पार कर गई है. भारत में अब तक कुल 1,73,13,163 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है जिसमें से 1,43,04,382 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट में लगातार गिरावट आ रही है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 82.62 फीसदी है. वहीं 28,13,658 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 16.25 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए हैं.

Published - April 26, 2021, 12:49 IST