Fighting COVID-19: कोरोना संकट की दूसरी लहर में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की स्वास्थ्य जरूरतों की आपूर्ति के लिए आगे आई हैं. इसमें इंश्योरेंस कवर से लेकर वैक्सीनेशन में तेजी और अस्पतालों को मदद मुहैया कराने जैसी पहल शामिल है. मोबाइल मार्केटिंग कंपनियों से लेकर टेक्नोलॉजी और फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म ने इस दिशा में इस हफ्ते कदम बढ़ाए हैं.
लावा ने अपने फील्ड कर्मचारियों के लिए 50 करोड़ रुपये के इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) का ऐलान किया है. इस स्वदेशी मोबाइल कंपनी ने अपने 2,500 फील्ड कर्मचारियों के लिए मेडिकल और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का ऐलान किया है. इनमें डिलिवरी बॉय से लेकर सेल्स एक्जिक्यूटिव और डिस्ट्रीब्यूटर पार्टनर्स शामिल हैं.
कंपनी ने इसके लिए न्यू इंडिया इंश्योरेंस के साथ करार किया है जिसके अंतरगत प्रति कर्मचारी 1 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस और 1 लाख रुपये का ही एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर शामिल है. इन इंश्योरेंस में कर्मचारियों के बच्चों को भी कवर किया गया है. इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम मोबाइल कंपनी ही भरेगी.
दरअसल लॉकडाउन के बाद यही कर्मचारी सबसे पहले बाहर के ऑपरेशन में संलग्न होंगे. कंपनी के अधिकतर कर्मचारी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और तमिल नाडु में हैं.
फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपने 1.5 लाख फ्रंटलाइन स्टाफ और कर्मचारियों के लिए मुफ्त टीकाकरण का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने डिलिवरी पार्टनर्स को टीका लगवाना शुरू कर दिया है और हजारों ऐसे कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
आज से कंपनी के मुंबई और बंगलुरू के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई है. जोमैटे ऐप पर जल्द ही डिलिवरी पार्टनर के टीकाकरण का स्टेटस भी दिखाई देगा.
दीपेंद्र गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि मैक्स अस्पतालों के साथ उन्होंने करार भी किया है.
Last week, we started vaccinating our delivery partners in NCR. In one of the largest efforts of its kind, we are facilitating a free and safe vaccination drive for more than 150,000 of our frontline staff and employees. Thousands of our delivery partners are already vaccinated. pic.twitter.com/HoK1kX7TT3
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) May 21, 2021
टेक्नोलॉजी कंपनी हनीवेल ने शुक्रवार को कहा है कि वे 5 राज्यों में कोविड-19 केयर सेंटर और क्रिटिकल केयर सुविधाएं तैयार कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कंपनी ने महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और उत्तराखंड के साथ पार्टनरशिप की है.
कंपनी 1000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 50 वेंटीलेटर, 10,000 N95 रेस्पिरेटर्स, 2,500 PPE किट कई सरकारी और निजी अस्पतालों को दान देगी.