Free Vaccine in UP: योगी आदित्यनाथ सरकार 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त में लगाएगी वैक्सीन

केंद्र सरकार के 1 मई से 18 साल या उससे ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगवाने की इजाजत देने के बाद यूपी सरकार ने ये वैक्सीन फ्री में लगाने का ऐलान किया है.

covid update, covid-19, covid deaths, UP CM, Yogi Adityanath

PTI

PTI

देश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने हाल में ही फैसला किया है कि 1 मई से 18 साल या उससे अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी. इसके बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदेश में 1 मई से 18 साल या उससे ऊपर के लोगों को राज्य सरकार मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी.

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

योगी मंत्रिमंडल ने 18 साल तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की इजाजत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया.

राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी और वृहद टीकाकरण कार्यक्रम से कोरोना वायरस को हराने में मदद मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा ‘हमने 18 साल तथा उससे अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त टीकाकरण कराने का फैसला किया है. राज्य सरकार टीकाकरण कार्यक्रम को अपने संसाधनों से आगे बढ़ाएगी.’ योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

प्रवक्ता के मुताबिक, मंत्रिमण्डल की बैठक में कोविड-19 की स्थिति के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की इस लहर में भी जीवन और आजीविका दोनों को बचाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिले में कोविड उपचार की स्थिति पर नजर रखें और स्थानीय प्रशासन का मार्गदर्शन करें.

मुख्यमंत्री ने हर जिले में आइसोलेशन केन्द्र संचालित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बाहर से आ रहे नागरिकों को राहत प्रदान की जा सके. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनता को जागरुक करते हुए तथा अफवाहों से बचाते हुए प्रदेश में पिछले साल की तरह ही वैश्विक महामारी के नियंत्रण में सफलता प्राप्त की जा सकेगी.

Published - April 21, 2021, 07:33 IST