कोविड-19 वैक्सीन लगवाने पर एक लीटर मुफ्त पेट्रोल, झारखंड के इस शहर ने की पहल

Free Petrol on Vaccination: झारखंड के चक्रधर जिले में कुल 240 लोगों को टीका लगवाने पर एक लीटर पेट्रोल मुफ्त में पाने के लिए कूपन दिया गया.

Petrol-Diesel prices, Petrol Price, Diesel price, Today Petrol-Diesel price, Petrol-Diesel rate, Petrol rate today, Diesel rate today, Petrol price hike, Crude oil price, Latest Petrol price

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में नरमी के कारण घरेलू बाजार में फ्यूल के भाव स्थिर बने हुए हैं. ईंधन की कीमतें 18 जुलाई से स्थिर हैं

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में नरमी के कारण घरेलू बाजार में फ्यूल के भाव स्थिर बने हुए हैं. ईंधन की कीमतें 18 जुलाई से स्थिर हैं

Free Petrol on Vaccination: देश में हर जगह दो चीजों की ही चर्चा है – एक कोविड-19 महामारी पर काबू पाने की और दूसरी शहर दर शहर सैकड़ा पार करते पेट्रोल की. पेट्रोल ही नहीं, अब तो डीजल भी 100 रुपये के पार निकल गया है. महामारी पर जीत के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है और इसे बढ़ावा देने के लिए झारखंड में एक जिले ने नई पहल की है. टीका लगवाने पर एक लीटर मुफ्त पेट्रोल. और ये पहल शुरू की गई है झारंखंड के पश्चिम शिवभुम में. यहां मुफ्त पेट्रोल से लेकर लॉटरी कूपन तक लोग टीका लगवाने पर जीत रहे हैं.

शिवभूम के चक्रधर इलाके में एक पेट्रोल पंप मालिक ने 200 लोगों के लिए वैक्सीन लगवाने पर एक लीटर पेट्रोल मुफ्त में देने का ऐलान किया. राज्य की मंत्री जोबा माझी ने भी इस पहल की सराहना की. वहीं, चायबासा के क्लब ने वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को लॉटरी टिकट दिए हैं.

चक्रधर में ही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की साझेदारी में  कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का उद्घाटन राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री जोबा माझी ने सोमवार को किया.

यहां, कुल 240 लोगों को टीका लगवाने पर एक लीटर पेट्रोल मुफ्त में पाने के लिए कूपन दिया गया.

रांची में फिलहाल पेट्रोल 92.7 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

गौरतलब है कि झारखंड में पिछले 24 घंटों में 184 नए संक्रमित पाए गए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 5,089 लोगों ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई है.

राज्य में फिलहाल 2646 लोगों का इलाज चल रहा है. बुधवार को मिले नए मरीजों में से सबसे ज्यादा संक्रमित पूरीव सिंघभूम और बजारीबाग में मिले हैं.

लेकिन, राज्य में मृत्यु दर 1.48 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. हालांकि, रिकवरी रेट भी देश के औसत से ज्यादा है. झारखंड में रिकवरी रेट 97.75 फीसदी हो गई है.

राज्य में अब तक 52,67,421 टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 44.36 लाख को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 8.3 लाख को दोनों डोज लगी है.

Published - June 16, 2021, 06:37 IST