पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और दिल्ली के AIIMS में इलाज के लिए भर्ती हुए हैं. वे 88 साल के हैं और उन्हें हृदय से जुड़े कुछ दिक्कतें भी हैं. कांग्रेस पार्टी ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें इलाज के लिए AIIMS में भर्ती किया गया है और उनके शीघ्र कुशल होने की कामना करते हैं.
Former PM, Dr. Manmohan Singh has been admitted to AIIMS. We wish him a full & speedy recovery.
— Congress (@INCIndia) April 19, 2021
ठीक एक दिन पहले ही मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखते हुए सुझाव दिए थी कि सरकार कैसे कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम पर काम कर सकती है.
PTI पर दी जानकारी के मुताबिक सिंह को हल्का बुखार है और जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। फिलहाल वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं.
पिछले साल नयी दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था। कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी.
सिंह (Manmohan Singh) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। साल 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी.
ट्विटर पर दिग्गजों ने उनके स्वास्थ्य के लिए कामना की है.