यूरोपीय संघ के एक प्रमुख अधिकारी ने 27 देशों के संगठन के लिए कोविड-19 टीके के उत्पादन में भारी कमी को लेकर एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) कंपनी की आलोचना की है और चेतावनी दी है कि उत्पादन में किसी भी तरह की कमी पर वे कार्रवाई करने को मजबूर होंगे. यूरोपीय आयोग के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की प्रमुख सांड्रा गेलिना ने सांसदों से मंगलवार को कहा कि फाइजर और मॉडर्ना जैसे टीका उत्पादक मोटे तौर पर अपने वादे के अनुरूप उत्पादन कर रहे हैं लेकिन एस्ट्राजेनेका के साथ समस्या है, यही वह एक कंपनी है जिससे हमें गंभीर समस्या है.
यूरोपीय संघ टीकाकरण की धीमी रफ्तार को लेकर आलोचना कर सामना कर रहा है और अमेरिका एवं ब्रिटेन के मुकाबले यूरोपीय संघ में एक-तिहाई टीकाकरण हो रहा है.
गेलिना ने कहा, ‘‘हमें एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) से टीके की एक-चौथाई खुराक की भी आपूर्ति नहीं हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि एस्ट्राजेनेका के खिलाफ ईयू कार्रवाई कर सकता है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमारा कार्रवाई करने का इरादा है, क्योंकि आप जानते हैं कि यह ऐसा मुद्दा है जिसे ऐसे ही नहीं छोड़ा जा सकता.
अमेरिका के संघीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके पर अमेरिका में हुए परीक्षण के नतीजों में “पुरानी जानकारी” का इस्तेमाल किया गया होगा.
‘डेटा एंड सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड’ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि ऐसा हो सकता है कि एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने टीके के प्रभावी होने के बारे में एकत्र किए गए आंकड़ों में अधूरी जानकारी दी.
एस्ट्राजेनेका ने सोमवार को कहा था कि अमेरिका में किए गए अध्ययन में सामने आया है कि उसका कोविड-19 रोधी टीका सभी उम्र के लोगों पर प्रभावी है.
इस अध्ययन के निष्कर्षों को अमेरिका में टीके को मंजूरी मिलने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
यह अध्ययन 30 हजार लोगों पर किया गया था जिसमें टीके को 79 प्रतिशत तक प्रभावी बताया गया था. कंपनी आगामी कुछ दिनों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के सामने आवेदन पेश कर सकती है.