वैक्‍सीनेशन के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं, गाड़ी में ही मिलेगी सुविधा

Drive Through Vaccination: यह सुविधा भुज के आरडी वरसाणी स्कूल के मैदान में शुरू हुई है. अभियान सुबह 11 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक जारी रहेगा.

Drive Through Vaccination, CORONA, COVID, GUJRAT, BHUJ, KUTCH, RD VARSANI SCHOOL, VACCINATION, PANDEMIC, VACCINATION IN VEHICLE

वैक्‍सीनेशन के लिए अब आपको कतार में लगने और लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. आपके अपने वाहन में बैठे ही यह काम आसानी से हो जाएगा.

गुजराज के कच्‍छ (Kutch) शहर में यह उम्‍दा सुविधा शुरू की गई है. इसे ड्राइव थ्रू वैक्‍सीनेशन (Drive Through Vaccination) नाम दिया गया है.

कच्छ (Kutch) के जिला मुख्यालय भुज शहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18+ लोगों के लिए ड्राइव थ्रू वैक्‍सीनेशन (Drive Through Vaccination)कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.

इसमें 100 लोगों को सुबह और 100 लोगों को शाम को टीका लगाया जाएगा.

इस स्‍कूल में हो रहा वैक्‍सीनेशन

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए पिछले दिनों अहमदाबाद में ड्राइव थ्रू RT-PCR टेस्ट शुरू किया गया था. जिसमें आप कार में बैठकर कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं.

इसकी सफलता के बाद अब ड्राइव थ्रू वैक्‍सीनेशन की शुरुआत हो गई है. भुज डीडीओ के सुझाव पर ड्राइव-टू-वैक्सीनेशन शुरू किया गया है, जिसमें आप कार और दोपहिया वाहन में बैठकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं.

प्रयोग के हिस्से के रूप में 18+ लोगों के लिए स्लॉट जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीकाकरण लॉन्च किया गया है.

इसमें 18+ लोग अपनी कारों और दोपहिया वाहनों में आकर टीक लगवा रहे हैं. यह सुविधा भुज के आरडी वरसाणी स्कूल के मैदान में शुरू हुई है.

ये है टाइमिंग

टीकाकरण अभियान सुबह 11 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक जारी रहेगा. जिसमें सुबह के समय 100 और शाम को 100 लोगों को टीका लगेगा, यानी एक दिन में कुल 200 लोगों को टीकाकरण होगा.

भुज तालुका स्वास्थ्य कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के चलते टीकाकरण कार्यक्रम का अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है.

जिसमें भुज क्षेत्र के लोग टीकाकरण के लिए उत्साह से लबरेज हैं.

इतने लोगों को लग चुका टीका

कच्छ (Kutch) में बृहस्पतिवार को कुल 187 मरीज कोविड संक्रमित पाये गए. जिसमें से 6 लोगों की जान चली गई.

भुज में 34 लोग कोरोना से संक्रमित हुए. वहीं, कच्छ (Kutch) जिले में 18 से अधिक आयु के 1120 और 45 से अधिक‍ आयु के कुल 5076 लोगों को अब तक टीका लगाया जा चुका है.

Published - May 7, 2021, 02:24 IST