दिल्ली में लगा Weekend Curfew, जानें कौन सी सेवाएं रहेंगी बंद

Delhi Weekend Curfew: केजरीवाल ने बयान में कहा कि दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिए बेड की कोई कमी नहीं है, 5000 से ज्यादा बेड मौजूद हैं.

COVID-19 Cases, Delhi Weekend Curfew, Delhi Corona cases, Delhi Coronavirus latest, Arvind Kejriwal

Delhi Weekend Curfew: कोविड-19 की चौथी लहर से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में ऐलान किया है कि बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए दिल्ली में सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाया जाएगा. कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही अनुमति होगी. उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया की दिल्ली में बेड की कोई कमी नहीं है.

क्या रहेगा बंद, कौन सी सुविधाएं रहेंगी जारी?

केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में मॉल, जिम, स्पा और सभागार बंद रहेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जिन लोगों की शादियां इस दौरान तय हुई हैं उनके लिए स्पेशल पास जारी किए जाएंगे. वहीं दिल्ली के सिनेमाघरों में केवल 30 प्रतिशत लोगों की अनुमति होगी.

दिल्ली के रेस्तरां में केवल भोजन पैक कराकर ले जाने की सुविधा होगी, रेस्तरां के भीतर बैठकर खाना खाने की मनाही रहेगी. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नगर निगम के प्रत्येक जोन में हर दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार लगेगा.

सार्वजनिक स्थानों पर कोविड संबंधी नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.  केजरीवाल ने कहा कि बढ़ते मामलों को रोकने के लिए ये पाबंदियां जरूरी हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली में कल 17,282 नए मरीज मिले हैं और 104 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल एक्टिव मामले 6.6 फीसदी के पार निकल गए हैं. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में ही सामने आए हैं. दिल्ली में मृत्यु दर 1.5 फीसदी हैं जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है.

केजरीवाल ने अपने बयान में ये भी साफ किया है कि दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिए बेड की कोई कमी नहीं है, 5000 से ज्यादा बेड मौजूद हैं. कल ही दिल्ली ने कई बैंक्वेट हॉल और होटलों को कोविड-19 मरीजों के लिए तैयार किए हैं.

Published - April 15, 2021, 01:41 IST