दिल्ली में बंद हुए 100 वैक्सीनेशन सेंटर, मनीष सिसोदिया ने कहा भारत बायोटेक ने आपूर्ति करने से किया मना

Vaccination Drive: सिसोदिया ने भारत बायोटेक से मिले एक जवाब को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि कंपनी ने कोवैक्सीन की आपूर्ति करने से मना कर दिया है.

Free Vaccination And Food, vaccination, covid, central govt

Picture: PTI

Picture: PTI

Vaccination in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन का भंडार खत्म हो गया है जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी में 17 स्कूलों में चलाए जा रहे 100 वैक्सीनेशन सेंटर को बंद करना पड़ा है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि वैक्सीन सप्लाई ना होने की वजह से 17 स्कूलों में चलाए जा रहे वैक्सीन सेंटर बंद करने पड़े हैं.

सिसोदिया ने भारत बायोटेक से मिले एक जवाब को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि कंपनी ने कोवैक्सीन की आपूर्ति करने से मना कर दिया है. इसके लिए कंपनी ने केंद्र सरकार से मिले निर्देश और सीमित उपलब्धता का हवाला दिया है.

कंपनी के चेयरमैन कृष्णा एला ने लिखा है कि केंद्र सरकार ने निर्देशानुसार डिस्पैच किए जा रहे हैं और डिमांड बढ़ने की वजह से वे वैक्सीन की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं.

कितने वयस्कों को लगी कोवैक्सीन?

कल आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा था कि दिल्ली को 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए अब तक 1.5 लाख डोज कोवैक्सीन की मिली है जिसमें से 1.2 लाख वैक्सीन डोज इस्तेमाल हो चुकी है. वहीं कोविशील्ड की 4 लाख डोज मिली है जिसमें से 2.09 लाख वैक्सीन इस्तेमाल की जा चुकी है.

ग्लोबल टेंडर की भी योजना

इससे पहले कल दिल्ली उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली भी अन्य राज्यों के जैसे वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर लाएगी.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस टीके की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी करेगी क्योंकि उसे टीके की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में टीका निर्माण बढ़ाने के लिए कोविड-19 रोधी टीके का निर्माण कर रही दो कंपनियों का ‘फॉर्मूला’ दूसरी कंपनियों के साथ साझा करने की मांग की.

Published - May 12, 2021, 01:35 IST