दिल्ली में कोवैक्सीन का भंडार खत्म, 125 सेंटर पर बंद होगा वैक्सीनेशन

Vaccination: दिल्ली को 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए अब तक 1.5 लाख डोज कोवैक्सीन की मिली है जिसमें से 1.2 लाख डोज इस्तेमाल हो चुकी है.

vaccine, Pfizer Vaccine, pfizer, Corona Booster Dose, covid-19

Picture: PTI, फाइजर ने मांगी बूस्टर डोज के लिए इजाजत, सेन्ट्रल एजेंसीज ने कहा- फिलहाल इसकी जरूरत नहीं

Picture: PTI, फाइजर ने मांगी बूस्टर डोज के लिए इजाजत, सेन्ट्रल एजेंसीज ने कहा- फिलहाल इसकी जरूरत नहीं

Vaccination: दिल्ली में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोवैक्सीन का भंडार खत्म हो गया है, आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि मंगलवार शाम से राष्ट्रीय राजधानी में 125 वैक्सीनेशन केंद्र बंद कर दिए जाएंगे.

एक ऑनलाइन संबोधन में दी जानकारी में आतिशी ने कहा कि दिल्ली को मंगलवार की शाम तक केंद्र सरकार की ओर से 2.67 लाख कोविशील्ड वैक्सीन मिलने की उम्मीद है.

उन्होंने केंद्र से आग्रह किया है कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड की डोज की आपूर्ति की जाए वरना वैक्सीनेशन ड्राइव को रोकने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा.

आतिशी की दी जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 10 मई को 1.39 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जो अब तक का रिकॉर्ड है.

आतिशी ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि दिल्ली को 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए अब तक 1.5 लाख डोज कोवैक्सीन की मिली है जिसमें से 1.2 लाख वैक्सीन डोज इस्तेमाल हो चुकी है. वहीं कोविशील्ड की 4 लाख डोज मिली है जिसमें से 2.09 लाख वैक्सीन इस्तेमाल की जा चुकी है.

वहीं दूसरी ओर दिल्ली उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली भी अन्य राज्यों के जैसे वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर लाएगी.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस टीके की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी करेगी क्योंकि उसे टीके की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चाहती है कि राज्य सरकारें टीके के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा एवं लड़ाई करें.

उप मुख्यमंत्री ने केंद्र से मांग की कि वह पोलियो उन्मूलन अभियान की तरह ही देशव्यापी कोविड टीकाकरण की शुरुआत करे.

इससे पहले दिन में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में टीका निर्माण बढ़ाने के लिए कोविड-19 रोधी टीके का निर्माण कर रही दो कंपनियों का ‘फॉर्मूला’ दूसरी कंपनियों के साथ साझा करने की मांग की.

Published - May 11, 2021, 06:50 IST