दिल्ली में 18-44 वर्ष का टीकाकरण हुआ बंद, केजरीवाल ने कहा - केंद्र 24 घंटे में विदेशों से खरीदे वैक्सीन

Vaccination: दिल्ली में अब तक 50.21 लाख वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. इसमें से 38.89 लाख को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 11.31 लाख को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. 

 Delhi govt., compensation, Covid victims, pandemic, Arvind Kejriwal, Mukhyamantri Covid-19 Pariwar Aarthik Sahayata Yojana, financial assistance, Odisha,Naveen Patnaik, Madhu Babu Pension Yojana, Assam, Himanta Biswa Sarma, Covid-19 Widow Support Scheme

उल्लंघन करने वाले 165 स्थलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उन पर पर्यावरण क्षति मुआवजे (EDC) के रूप में 53.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा गया है.

उल्लंघन करने वाले 165 स्थलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उन पर पर्यावरण क्षति मुआवजे (EDC) के रूप में 53.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा गया है.

Vaccination Drive: दिल्ली में तीसरे चरण के तहत 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों का टीकाकरण बंद किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी की वजह से ये फैसला लिया गया है.

केजरीवाल ने कहा है, “केंद्र को 24 घंटे के भीतर विदेशों से कोविड-19 टीके खरीदने चाहिए और राज्यों को इन्हें वितरित करना चाहिए.”

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि केंद्र को सभी कंपनियों को टीके बनाने का आदेश देना चाहिए क्योंकि भारत बायोटेक अन्य कंपनियों के साथ कोवैक्सीन का फॉर्मूला साझा करने पर राजी हो गया है. इसके अलावा उन्होंने विदेशी कंपनियों को भारत में टीकों के उत्पादन की अनुमति देने की भी मांग की है.

केजरीवाल का कहना है कि कुछ देशों ने जरूरत से अधिक टीकों का भंडार कर रखा है, केंद्र को उनसे भारत को टीके देने का अनुरोध करना चाहिए.

दिल्ली में अब तक 50.21 लाख वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. इसमें से 38.89 लाख को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 11.31 लाख को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

21 मई के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली को 45 वर्ष और उससे ऊपर के लोगों के लिए साढ़े 14 लाख के करीब कोवैक्सीन डोज दी गई है जबकि 31.52 लाख से ज्यादा कोविशील्ड की सप्लाई हुई है. इसके अतिरिक्त, 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए डेढ़ लाख कोवैक्सीन में से 1.46 खुराक का इस्तेमाल किया जा चुका है जबकि कोविशील्ड की 6.67 लाख में से 6.28 लाख डोज लगाई जा चुकी है.

राज्य में नए मामलों में लगातार गिरावट आई है. दिल्ली में एक दिन में 3,009 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके सापेक्ष 7,288 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं. यहां एक्टिव मामले 35,600 के करीब हैं जो कुल संक्रमितों का 2.53 फीसदी है. हालांकि, इस दौरान, 252 लोगों की मौत भी हुई है.

Published - May 22, 2021, 02:38 IST