कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली में आज रात से लगा नाइट कर्फ्यू, 30 अप्रैल तक लागू

Delhi Night Curfew: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3,548 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. राजधानी में एक्टिव मामले बढ़कर 14,589 हो गए हैं

Coronavirus Update, corona, covid, corona cases in india, curfew, gujarat

Picture: PTI

Picture: PTI

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से सरकार ने नाइट कर्फ्यू (Delhi Night Curfew) का ऐलान किया है. आज रात से 30 अप्रैल तक ये नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा. रात के 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ये कर्फ्यू लागू होगा. इस दौरान लोगों के जमावड़ों, रेस्त्रां जैसी सुविधाओं पर रोक रहेगी. कोविड-19 के मामलों में लगातार तेजी को देखते हुए सरकार सख्त हुई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3,548 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राजधानी में एक्टिव मामले बढ़कर 14,589 हो गए हैं जो कुल मामलों का 2.15 फीसदी है. यहां अब तक 6,79,962 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है. इसमें से 6,54,277 लोग ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 की वजह से दिल्ली में अब तक 11,096 लोगों की जान जा चुकी है, 15 लोगों की मृत्यु कल हुई है.

दिल्ली में मृत्यु दर 1.63 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96.22 फीसदी हो गई है. कल ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में चौबीसों घंटे वैक्सीन सेंटर्स को काम करने के निर्देश दिए हैं,

तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

Delhi Night Curfew: दिल्ली में संक्रमण दर 5 फीसदी को पार कर गया है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 5 प्रतिशत से नीचे का पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर माना जाता है, लेकिन दिल्ली में अब 5 प्रतिशत से ज्यादा है पॉजिटिविटी रेट है. एक दिसंबर के बाद पहली बार 5 प्रतिशत के पार हुआ पॉजिटिविटी रेट. पिछले 24 घंटे में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 5.54 प्रतिशत रहा, 1 दिसंबर को 6.85 प्रतिशत था. पिछले चौबीस घंटों में 3,548 नए मामले सामने आए, 15 मरीजों की मौत हो गई.

Published - April 6, 2021, 12:12 IST