Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में जारी लॉकडाउन की अवधि को एक सप्ताह बढ़ाने की घोषणा की.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ” दिल्ली में लॉकडाउन एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया जा रहा है.”
वर्तमान लॉकडाउन की मियाद तीन मई को सुबह पांच बजे समाप्त होने वाली थी, जिसे एक सप्ताह बढ़ाया गया है.
Lockdown in Delhi is being extended by one week
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 1, 2021
महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने गुरुवार को फैसला लिया कि लॉकडाउन को 15 मई तक के लिए बढ़ाया जाए. मुख्य सचिव सीताराम कुंटे द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि प्रतिबंधों का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि राज्य को कोविड-19 के फैलने से खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए आपातकालीन उपायों को जारी रखना जरूरी था.
इस महीने की शुरुआत में लोगों की आवाजाही और अन्य गतिविधियों पर व्यापक प्रतिबंध लगाए गए थे, जो 1 मई को सुबह 7 बजे तक जारी रहने थे. 14 अप्रैल को प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया गया. पिछले सप्ताह इसके दायरे को और बढ़ा दिया गया.
वहीं उत्तर प्रदेश (UP Lockdown News) में बढ़ते कोरोना मामलों की रोकथाम के लिए राज्य में वीकेंड लाकडाउन का समय बढ़ाया गया है. राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि 30 अप्रैल की शाम से लागू वीकेंड लॉकडाउन 4 मई (मगंलवार) की सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. राज्य में शनिवार, रविवार और सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ आवश्यक सुविधाएं ही जारी रहेंगी.