दिल्ली में कोरोना मरीज को चाहिए घर पर ऑक्सीजन तो ये सिस्टम आएगा काम, लॉन्च की सर्विस

Oxygen Cylinder Booking: वेबसाइट पर ऑक्सीजन सिलेंडर रीफिलिंग की ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. ये सिस्टम तैयार हो रहा है और जल्द ही लोग इसपर रजिस्टर करा सकेंगे

Oxygen Supply, Oxygen Demand, Oxygen Cylinder, Coronavirus Cases, India COVID-19 Update, Coronavirus latest news, COVID-19, Yogi Adityanath

Oxygen Supply, Picture: PTI

Oxygen Supply, Picture: PTI

दिल्ली में घर पर इलाज करा रहे कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) और रीफिलिंग मुहैया कराने के लिए नए सिस्टम की शुरुआत की गई है. जिला अधिकारियों को इस सिस्टम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. जिन्हें भी ऑक्सीजन की जरूरत होगी उनके परिजन दिल्ली सरकार की वेबसाइट https://delhi.gov.in पर रजिस्टर कर सकते हैं. इस रजिस्ट्रेशन के वक्त उन्हें आधार की कॉपी, कोविड टेस्ट की रिपोर्ट और अगर सीटी स्कैन (CT-Scan) किया गया है तो उसकी रिपोर्ट भी जमा करानी होगी.

दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर आपको ये लिंक दिखेगा – https://oxygen.jantasamvad.org/ जहां ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) की ऑनलाइन बुकिंग या फिर रीफिलिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. हालांकि इस वेबसाइट को अभी पूरी तरह लॉन्च नहीं किया गया है. वेबसाइट पर बताया गया है कि ये सिस्टम तैयार हो रहा है और जल्द ही लोग इसपर ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे.

राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन को लेकर लोगों और अस्पतालों को बड़ी किल्लत का सामना करना पड़ा है. ऐसे में ये सिस्टम लोगों की मदद करेगा. ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर रीफिलिंग के लिए लोगों ने SOS मैसेज के जरिए सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है.

हाल ही में सरकार ने दिल्ली कोरोना ऐप (Delhi Corona App) पर अस्पतालों में उपलब्ध ऑक्सीजन की जानकारी भी दिखानी शुरु की है.

राजधानी दिल्ली में 20,960 नए मरीज मिले और 311 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में अब तक 35,72,311 वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 27,96,271 लाख को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 7,76,040 लाख को दूसरी डोज.

Published - May 6, 2021, 12:41 IST