दिल्ली में दो घंटे के अंदर कोविड मरीज के घर पर पहुंचेगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, केजरीवाल ने किया ऐलन

Oxygen Concentrator: दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 11 फीसदी पर आई है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सेवा से होम आइसोलेशन वाले मरीजों को फायदा होगा.

delhi covid cases, delhi cm, arvind kejriwal, oxygen demand, covid beds

PTI

PTI

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक (Oxygen Concentrator) की सेवाएं शुरू की जा रही है. इसके अंतरगत घर पर ही ठीक हो रहे मरीजों के लिए जरूरत पड़ने पर दो घंटे के अंदर आक्सीजन कंसंट्रेटर उनके घर पर पहुंचाया जाएगा.

केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिलना बहुत जरूरी है और इससे वे बहुत जानें बचा पाएंगे.

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है जो अच्छे संकेत दे रही है. जहां कुछ हफ्तों पहले पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी थी वहीं अब ये घटकर 11 फीसदी पर आ गई है.

राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 8,506 नए मरीज मिले हैं जबकि इसके सापेक्ष ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14,140 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 93 फीसदी के पार निकल गई है. हालांकि, 289 लोगों की मृत्यु भी एक दिन में हुई है. यहां मृत्यु दर 1.5 फीसदी पर है.

तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में दिल्ली ने 18 से 44 वर्ष के 5.2 लाख से ज्यादा लोगों को टीके का पहला डोज दिया है.

दिल्ली में अब तक कुल 43,72,741 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है.

Published - May 15, 2021, 02:46 IST