दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक (Oxygen Concentrator) की सेवाएं शुरू की जा रही है. इसके अंतरगत घर पर ही ठीक हो रहे मरीजों के लिए जरूरत पड़ने पर दो घंटे के अंदर आक्सीजन कंसंट्रेटर उनके घर पर पहुंचाया जाएगा.
केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिलना बहुत जरूरी है और इससे वे बहुत जानें बचा पाएंगे.
आज से हम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की जरूरी सेवा शुरू कर रहे हैं।
कोरोना मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिलना बहुत जरूरी है। इससे हम बहुत जानें बचा पाएंगे।
होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे किसी भी कोरोना मरीज को जरूरत पड़ने पर दो घंटे के अंदर उनके घर तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाया जाएगा। pic.twitter.com/1Q9xXyIWK5
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 15, 2021
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है जो अच्छे संकेत दे रही है. जहां कुछ हफ्तों पहले पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी थी वहीं अब ये घटकर 11 फीसदी पर आ गई है.
राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 8,506 नए मरीज मिले हैं जबकि इसके सापेक्ष ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14,140 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 93 फीसदी के पार निकल गई है. हालांकि, 289 लोगों की मृत्यु भी एक दिन में हुई है. यहां मृत्यु दर 1.5 फीसदी पर है.
तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में दिल्ली ने 18 से 44 वर्ष के 5.2 लाख से ज्यादा लोगों को टीके का पहला डोज दिया है.
दिल्ली में अब तक कुल 43,72,741 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है.