दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों और वेंटिलेटर की सूचना मुहैया कराने वाले ‘दिल्ली कोरोना’ ऐप (Delhi Corona App) में बुधवार से ऑक्सीजन की उपलब्धता संबंधी जानकारी भी देखी जा सकती है. अब तक इस ऐप के जरिए दिल्ली में किस अस्पताल में कितने सामान्य बेड, ऑक्सीजन बेड, वेंटीलेटर बेड और ICU उपलब्ध हैं उसकी जानकारी ही मिलती थी.
ऐप के अनुसार, केंद्र द्वारा संचालित दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 18 घंटे की ऑक्सीजन बची है.
बत्रा अस्पताल में 12 घंटे आपूर्ति के लिए जीवन रक्षक गैस बची है. इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण शनिवार को 12 मरीजों की मौत हो गई.
ऐप पर दिख रहा है कि ईस्ट ऑफ कैलाश में राष्ट्रीय हृदय संस्थान में 999 दिन और 23 घंटे के लिए ऑक्सीजन शेष है.
शहर के जयपुर गोल्डन अस्पताल में एक दिन के लिए ऑक्सीजन का भंडार है. इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 23 अप्रैल की रात 20 मरीजों की मौत हो गई थी.
दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में आठ घंटे तक आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन बची है और राजीव गांधी सुपर स्पेशैलिटी अस्पताल में सात घंटे तक आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन शेष है.
शहर और उसके उपनगरों के कई अस्पतालों ने ऑक्सीजन आपूर्ति समाप्त होने पर पिछले कुछ दिनों में कई बार त्राहिमाम संदेश (SOS) भेजे हैं और कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है.
दिल्ली में भी एक दिन में 338 लोगों की मृत्यु कोरोना की वजह से रही. यहां पिछले 24 घंटों में 19,953 नए संक्रमित पाए गए हैं.