दिल्ली में CM अरविंद केजरीवाल का ऐलान, गरीबों को मुफ्त राशन और ऑटो, टैक्सी ड्राइवरों को 5,000 रुपये की मिलेगी मदद

दिल्ली सरकार अगले दो महीने के लिए 72 लाख राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन तथा ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देगी.

Delhi, Delhi CM,arvind kejriwal, lockdown, unlock, delhi, metro, malls

PTI

PTI

दिल्ली सरकार ने आम लोगों की बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन और ऑटो रिक्शा चालकों को 5,000 रुपये की वित्तीय मदद देने की घोषणा की है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार अगले दो महीने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 72 लाख राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन तथा ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देगी.

केजरीवाल ने कहा, “लॉकडाउन उन लोगों के लिए मुश्किल कर देता है जो रोज कमाते-खाते हैं. पिछले हफ्ते हमने हर मजदूर के खाते में 5,000-5,000 रुपये डालने का ऐलान किया था.”

उन्होंने कहा, ” आज हमने दो निर्णय लिए हैं. जितने दिल्ली में राशनकार्ड धारक हैं. इन 72 लाख लोगों को अगले दो महीने में मुफ्त राशन दिया जाएगा. इसका मतलब ये नहीं है कि लॉकडाउन दो महीने चलेगा.”

उन्होंने कहा, ” दूसरा, जितने दिल्ली में ऑटो, टैक्सी चालकों को 5,000-5,000 रुपये की मदद देगी. पिछली दफा 1.56 लाख ऐसे लोगों को मदद दी थी, इस बार भी इतने लोगों को मदद मिलेगी.”

लॉकडाउन का इरादा नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन दो महीने तक लागू रहेगा.

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली में हालात सुधरेंगे और लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पिछले साल भी दी थी वित्तीय मदद

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान 1.56 लाख ऑटो और टैक्सी चालकों में से प्रत्येक को पांच-पांच हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी थी और इस बार भी उनकी मदद करेगी।

कोविड-19 के मामलों में लगातार तेज बढ़ोतरी के कारण 10 मई तक दिल्ली में लॉकडाउन लागू है.

दिल्ली में खराब हालात

गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली के हालात तेजी से खराब हुए हैं. राज्य में हर दिन संक्रमण के 20,000 से ज्यादा मामले आ रहे हैं और इससे 300 से ज्यादा मौतें रोजाना हो रही हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से रिकॉर्ड 448 लोगों की मौत दर्ज की गईं जबकि इस दौरान 18,043 नए मामले सामने आए जो 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण दर 29.56 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या 400 के पार है.

Published - May 4, 2021, 02:26 IST