Delhi Budget: दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कुल 69,000 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया है. दिल्ली उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि सभी सरकारी अस्पतालो में कोविड-19 के मुफ्त टीकाकरण के लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपये आवंटन किया है.
सरकार ने सभी को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए प्लान बनाया है. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में फिलहाल 45,000 रोजाना वैक्सीन लगाने की क्षमता है जिसे बढ़ाकर 60 हजार प्रति दिन करने की तैयारी है. दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन निःशुल्क ही लगाई जाएगी. इस योजना को आम आदमी निःशुल्क कोविड वैक्सीन के नाम से जाना जाएगा और इसके लिए 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
महिला मोहल्ला क्लीनिक का ऐलान
Delhi Budget: अगले साल से दिल्ली में महिलाओं के लिए विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी. उप मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में कहा कि इससे महिलाएं खुलकर अपनी सेहत से जुड़ी दिक्कतें महिला डॉक्टरों और विशेषज्ञों से साझा कर पाएंगी.
इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने नए अस्पतालों, 19 मौजूदा अस्पतालों को नया रूप देने और हॉस्पिटल बेड की संख्या बढ़ाने के लिए 1293 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.
डिजिटल होगा मेडिकल रिकॉर्ड
Delhi Budget: बजट में दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड जारी करने का भी ऐलान किया गया है. ऑनलाइन हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया जाएगा जिसमें उनका उनकी पुरानी बीमारियों और मेडिकल हिस्ट्री का रिकॉर्ड होगा. डॉक्टर सारी जानकारी ऑनलाइन हासिल कर पाएंगे. पहले चरण में हर सरकारी अस्पताल में इसकी शुरुआत की जाएगी.
बजट भाषण में मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य पर लगातार जोर दिया है – हर व्यक्ति को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब 38 मल्टी-स्पेशाल्टी अस्पताल हैं, 181 एलोपैथिक डिस्पेंसरी और 486 महौल्ला क्लीनिक हैं.
Presentation of Economic Survey & Outcome Budget 2021-2022 https://t.co/cx4VJNO2uQ
— Manish Sisodia (@msisodia) March 9, 2021
उन्होंंने कोविड-19 महामारी के दौरान हेल्थ कर्मचारियों की सेवा के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में होम आइसोलेशन और प्लाजमा बैंक से कोविड-19 के दौरान बड़ी मदद मिली है और ये बाकियों के लिए एक मिसाल भी साबित हुई.