Curfew Vs Lockdown: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संकट के बीच देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सख्ती लागू की गई हैं. दिल्ली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. ये आज रात 10 बजे से लागू होगा. लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर निकलने पर पाबंदी होगी. लेकिन, जरूरी सेवाओं के लिए छूट मिल सकती है. इस एक हफ्ते के लॉकडाउन में भी अधिकतर वही नियम लागू होंगे, जो वीकेंड लॉकडाउन के दौरान लागू हुए थे. कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वीकएंड कर्फ्यू का ऐलान किया था. अब बिगड़ते हालात के बीच दिल्ली में 26 अप्रैल तक पूर्ण कर्फ्यू (Curfew) लगाया गया है.
दिल्ली में 26 अप्रैल तक कर्फ्यू लगाया गया है या लॉकडाउन (Curfew Vs Lockdown)? इसको लेकर भी कन्फ्यूजन हैं. क्योंकि, ज्यादातर लोग इसे पूर्ण कर्फ्यू कह रहे हैं, जबकि खुद अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉकडाउन शब्द का इस्तेमाल किया है. लेकिन, दोनों में अंतर होता है. क्योंकि, दोनों के नियम भी अलग होते हैं.
– आमतौर पर कर्फ्यू बेहद गंभीर स्थिति में लगाया जाता है. – कर्फ्यू के दौरान लोगों को अपने घरों से बाहर जाने की इजाजत नहीं होती. – कर्फ्यू के दौरान स्कूल, कॉलेज, बाजार सब बंद रहते हैं. – Curfew में छूट बहुत कम देर के लिए दी जाती है, इसलिए कर्फ्यू के दौरान सिर्फ वही सेवा चालू रहती है, जो बेहद जरूरी हों. – कर्फ्यू के तहत लोगों को हिदायत दी जाती है कि वे अपने घरों से बाहर सड़कों पर न निकलें. – कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले की गिरफ्तारी हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है. – कर्फ्यू के दौरान बाजार और बैंक जैसी सेवा पर ताला लटका रहता है. – जब कर्फ्यू में ढील दी जाती है तभी घरों में बंद लोग बाहर निकल सकते हैं फिर वे इन सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
– लॉकडाउन एक आपातकाल व्यवस्था होती है, जिसमें जरूरी सेवा बंद नहीं की जाती. बैंक, डेयरी, दवा, राशन, फल-सब्जी जैसे जरूरी सामान के लिए दुकानें खुली रहती हैं. – Lockdown में लोगों से घर में रहने की अपील की जाती है, उन्हें केवल आवश्यक चीजों के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति होती है. – लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सुविधाएं जारी रहती हैं. – यह प्रशासन पर निर्भर करता है कि वह किस सेवा को जारी रखना चाहता है. – लॉकडाउन में स्थानीय प्रशासन निजी संस्थानों को बंद करवा देता है और वर्क फ्रॉम होम के आदेश देता है. – लॉकडाउन का उद्देश्य यह है कि लोग अपने घरों में ही रहें ताकि किसी तरह का संक्रमण नहीं फैले .
क्या हैं दिल्ली के हालात? – 24 घंटे में आए केस: 25462 – 24 घंटे में हुई मौतें: 161 – पॉजिटिविटी रेट: 29.64% – कुल केस की संख्या: 8,53,460 – पॉजिटिव केस की संख्या: 74,941 – अबतक हुई कुल मौतें: 12,121
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।