CoWIN: कल से शुरू होगा वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां समझें रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन चुनने तक की पूरी प्रक्रिया

CoWIN Registration: क्या आप सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर टीका लगवा सकते हैं और क्या आपको वैक्सीन चुनने का विकल्प मिलेगा? यहां समझें बारीकियां

CoWIN Registration, RS Sharma, Cowin Platform, Cowin, Cowin vaccination, Cowin registration, vaccine schedule

Picture: PTI

Picture: PTI

CoWIN Registration: 28 अप्रैल यानी कल से 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोग वैक्सीन के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. 1 मई से तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू होगा जिसके तहत तेजी से वैक्सीनेशन की उम्मीद है. केंद्र सरकार की ओर से 45 वर्ष के ऊपर के लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं 18 वर्ष के ऊपर के लोग राज्य सराकरों की ओर से तय सेंटर्स या फिर प्राइवेट अस्पतालों में जाकर वैक्सीन की कीमत देकर टीका लगवा सकते हैं. कई राज्यों ने वैक्सीन को मुफ्त में लगाने का ऐलान भी किया है.

कोविन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन अब अनिवार्य है. कोविन के CEO आर एस शर्मा ने कहा है कि अगले चरण में प्राइवेट सेंटर की भागीदारी बढ़ाई जा रही है जिससे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी. प्लेटफॉर्म में जरूरी बदलाव किए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा मुहैया कराई जा सके. कोविन पर आपको वैक्सीन की कीमत का अपडेट भी मिलेगा.

रजिस्ट्रेशन (CoWIN Registration) शुरू होने की प्रक्रिया से पहले समझें बारीकियां.

क्या सीधे सेंटर जाकर वैक्सीन लगवा सकेंगे?

आर एस शर्मा ने कहा कि लोगों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर ही वैक्सीनेशन के लिए जाना होगा. वे पहले भी इसी की वकालत करते आए हैं कि लोग कोविन पर रजिस्ट्रेशन करवाकर ही वैक्सीन लगवाने जाएं. उन्होंने कहा,  “इससे लोगों को आसानी होगी, भीड़ नहीं लगेगी. 45 वर्ष से ऊपर के लोग दोपहर 3 बजे के बाद सीधे सेंटर जाकर भी वैक्सीन लगवा सकेंगे.”

क्या वैक्सीन चुनने की सुविधा मिलेगी?

कोविन पर प्राइवेट अस्पताल और वैक्सीनेशन सेंटर की ये अपडेट डालेंगे कि वहां कौन सी वैक्सीन लगाई जा रही है. हालांकि सरकारी सेंटर्स पर आपको चुनाव करने का विकल्प नहीं मिलेगा. प्राइवेट सेंटर को बताना होगा कि वहां कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्हें साथ ही वैक्सीन की कीमतों की जानकारी भी देनी होगी. अस्पताल ही कोविन पर वैक्सीन की उपबल्धता और कीमतों की जानकारी देंगे.

कैसे कराएं वैक्सीन रजिस्ट्रेशन?

CoWIN Registration: आप कोविन की वेबसाइट ( https://selfregistration.cowin.gov.in/ ) से खुद ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर खुद ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं. आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद उसी नंबर पर OTP आएगी.

कितने लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं?

एक मोबाइल नंबर के जरिए अधिकतम 4 लोगों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन हो सकता है. इस रजिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्ज नहीं भरना होगा. ये चारों लोग अलग-अलग दिन जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं और अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं. हालांकि सभी के लिए अपना अलग पहचान पत्र दिखाना जरूरी है और जो पहचान पत्र ले जाएं उसी के हिसाब से नाम और उम्र जैसी जानकारी भरें.

किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत?

रजिस्ट्रेशन (Vaccine Registration) के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार, पेंशन पासबुक, वोटर आईडी कार्ड में से किसी का भी इस्तेमाल कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

रजिस्ट्रेशन के बाद क्या है प्रक्रिया?

Vaccination Drive: लॉग-इन करने के बाद आप पिन कोड के जरिए या राज्य और जिला चुनकर अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का अपाइंटमेंट ले सकते हैं. ऑनलाइन ही इस अपॉइंटमेंट की स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही इसे कैंसल करने या रीशेड्यूल करने की भी सुविधा है. हालांकि ध्यान रहे कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (CoWIN Registration) सिर्फ कोविन पोर्टल यानि वेबसाइट पर है, ऐप का इस्तेमाल रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं हो रहा.

दूसरा डोज कब लगेगा?

दूसरा डोज लगाने के लिए आपको खुद ही कोविन पोर्टल पर शेड्यूल चुनना होगा. अब कोविन पर अपने आप दूसरे डोज का शेड्यूल नहीं तय होगा. आपको याद दिलाने के लिए फोन पर एलर्ट वाले मैसेज आते रहेंगे.

Published - April 27, 2021, 02:17 IST