CoWIN Registration Time Today: रजिस्ट्रेशन में हो रही है दिक्कत? यहां जानें कब शुरू होगी प्रक्रिया

Timing for CoWIN Registration for 18: रजिस्ट्रेशन के बाद ही सभी वयस्क वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं.

UCO bank, FD, INTEREST RATES, UCOVAXI-999

Picture: PTI

Picture: PTI

रात 12 बजे से ही कई लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की कोशिश में लगे हैं और देखते ही देखते ट्विटर पर शिकायतों की लड़ी लग गई कि आखिर 28 अप्रैल हो गई और कोविन या आरोग्य सेतु पर 18 वर्ष से ज्यादा के लोगों का रजिस्ट्रेशन हो क्यों नहीं रहा. इसपर सफाई आई है. दरअसल कोविन प्लेटफॉर्म, आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप पर आज शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.

आरोग्य सेतु ऐप के ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी है कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. राज्य सरकारों के सेंटर और निजी सेंटर की 1 मई की उबलब्धता के हिसाब से ये रजिस्ट्रेशन होगा.

रजिस्ट्रेशन के बाद ही सभी वयस्क वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के बिना आप वैक्सीनेशन के लिए नहीं जा सकेंगे.

कोविन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन अब अनिवार्य है. कोविन के CEO आर एस शर्मा ने कहा है कि अगले चरण में प्राइवेट सेंटर की भागीदारी बढ़ाई जा रही है जिससे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी. प्लेटफॉर्म में जरूरी बदलाव किए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा मुहैया कराई जा सके. कोविन पर आपको वैक्सीन की कीमत का अपडेट भी मिलेगा.

केंद्र सरकार की ओर से 45 वर्ष के ऊपर के लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं 18 वर्ष के ऊपर के लोग राज्य सराकरों की ओर से तय सेंटर्स या फिर प्राइवेट अस्पतालों में जाकर वैक्सीन की कीमत देकर टीका लगवा सकते हैं. कई राज्यों ने वैक्सीन को मुफ्त में लगाने का ऐलान भी किया है.

ट्विटर पर कोविन हो गया ट्रेंड

लोगों ने रात को ही रजिस्ट्रेशन करने की कोशिश शुरू कर दी थी और ट्विटर पर जल्द ही मीम्स की भरमार हो गई. यहां देखें –

क्या वैक्सीन चुनने की सुविधा मिलेगी?

कोविन पर प्राइवेट अस्पताल और वैक्सीनेशन सेंटर की ये अपडेट डालेंगे कि वहां कौन सी वैक्सीन लगाई जा रही है. हालांकि सरकारी सेंटर्स पर आपको चुनाव करने का विकल्प नहीं मिलेगा. प्राइवेट सेंटर को बताना होगा कि वहां कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्हें साथ ही वैक्सीन की कीमतों की जानकारी भी देनी होगी. अस्पताल ही कोविन पर वैक्सीन की उपबल्धता और कीमतों की जानकारी देंगे.

कैसे कराएं वैक्सीन रजिस्ट्रेशन?

CoWIN Registration: आप कोविन की वेबसाइट ( https://selfregistration.cowin.gov.in/ ) से खुद ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर खुद ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं. आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद उसी नंबर पर OTP आएगी.

कितने लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं?

एक मोबाइल नंबर के जरिए अधिकतम 4 लोगों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन हो सकता है. इस रजिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्ज नहीं भरना होगा. ये चारों लोग अलग-अलग दिन जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं और अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं. हालांकि सभी के लिए अपना अलग पहचान पत्र दिखाना जरूरी है और जो पहचान पत्र ले जाएं उसी के हिसाब से नाम और उम्र जैसी जानकारी भरें.

किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत?

रजिस्ट्रेशन (Vaccine Registration) के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार, पेंशन पासबुक, वोटर आईडी कार्ड में से किसी का भी इस्तेमाल कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

Published - April 28, 2021, 09:26 IST