रात 12 बजे से ही कई लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की कोशिश में लगे हैं और देखते ही देखते ट्विटर पर शिकायतों की लड़ी लग गई कि आखिर 28 अप्रैल हो गई और कोविन या आरोग्य सेतु पर 18 वर्ष से ज्यादा के लोगों का रजिस्ट्रेशन हो क्यों नहीं रहा. इसपर सफाई आई है. दरअसल कोविन प्लेटफॉर्म, आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप पर आज शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.
आरोग्य सेतु ऐप के ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी है कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. राज्य सरकारों के सेंटर और निजी सेंटर की 1 मई की उबलब्धता के हिसाब से ये रजिस्ट्रेशन होगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद ही सभी वयस्क वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के बिना आप वैक्सीनेशन के लिए नहीं जा सकेंगे.
Registration for 18 plus to begin on https://t.co/S3pUooMbXX, Aarogya Setu App & UMANG App at 4 PM on 28th April. Appointments at State Govt centers & Private centers depending on how many vaccination centers are ready on 1st May for Vaccination of 18 plus. #LargestVaccineDrive
— Aarogya Setu (@SetuAarogya) April 28, 2021
कोविन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन अब अनिवार्य है. कोविन के CEO आर एस शर्मा ने कहा है कि अगले चरण में प्राइवेट सेंटर की भागीदारी बढ़ाई जा रही है जिससे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी. प्लेटफॉर्म में जरूरी बदलाव किए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा मुहैया कराई जा सके. कोविन पर आपको वैक्सीन की कीमत का अपडेट भी मिलेगा.
केंद्र सरकार की ओर से 45 वर्ष के ऊपर के लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं 18 वर्ष के ऊपर के लोग राज्य सराकरों की ओर से तय सेंटर्स या फिर प्राइवेट अस्पतालों में जाकर वैक्सीन की कीमत देकर टीका लगवा सकते हैं. कई राज्यों ने वैक्सीन को मुफ्त में लगाने का ऐलान भी किया है.
ट्विटर पर कोविन हो गया ट्रेंड
लोगों ने रात को ही रजिस्ट्रेशन करने की कोशिश शुरू कर दी थी और ट्विटर पर जल्द ही मीम्स की भरमार हो गई. यहां देखें –
Everyone who’s trying to register on cowin rn 🤣 pic.twitter.com/s53vsuPccD
— Sarang (@SethManus) April 27, 2021
#CoWIN vaccine Reg. not yet open for 18+
govt. be like- pic.twitter.com/yRfTo3Dqgk— Deepanshu Bansal (@deepanshub786) April 27, 2021
कोविन पर प्राइवेट अस्पताल और वैक्सीनेशन सेंटर की ये अपडेट डालेंगे कि वहां कौन सी वैक्सीन लगाई जा रही है. हालांकि सरकारी सेंटर्स पर आपको चुनाव करने का विकल्प नहीं मिलेगा. प्राइवेट सेंटर को बताना होगा कि वहां कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्हें साथ ही वैक्सीन की कीमतों की जानकारी भी देनी होगी. अस्पताल ही कोविन पर वैक्सीन की उपबल्धता और कीमतों की जानकारी देंगे.
CoWIN Registration: आप कोविन की वेबसाइट ( https://selfregistration.cowin.gov.in/ ) से खुद ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर खुद ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं. आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद उसी नंबर पर OTP आएगी.
एक मोबाइल नंबर के जरिए अधिकतम 4 लोगों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन हो सकता है. इस रजिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्ज नहीं भरना होगा. ये चारों लोग अलग-अलग दिन जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं और अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं. हालांकि सभी के लिए अपना अलग पहचान पत्र दिखाना जरूरी है और जो पहचान पत्र ले जाएं उसी के हिसाब से नाम और उम्र जैसी जानकारी भरें.
रजिस्ट्रेशन (Vaccine Registration) के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार, पेंशन पासबुक, वोटर आईडी कार्ड में से किसी का भी इस्तेमाल कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.