अब 12-16 हफ्ते बाद लगेगा कोविशील्ड का दूसरा डोज, सरकार ने दी मंजूरी

Covishield: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि ग्रुप के सुझावों को मंजूरी दे दी गई है और अब कोविशील्ड का दूसरा डोज 12 से 16 हफ्तों (3-4 महीने) बाद ही दिया जाएगा. 

AstraZeneca, Covishield, Covaxin, Johnson & Johnson, Prof N K Ganguly

स्रोत: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया

स्रोत: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया

कोविड वर्किंग ग्रुप के सुझाव को मंजूरी देते हुए सरकार ने कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन के दो डोज के बीच के अंतराल बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते करने को मंजूरी दे दी है. डॉ एन के अरोड़ा की अध्यक्षता में कोविड वर्किंग ग्रुप ने ये अंतराल बढ़ाने का सुझाव दिया था. गौरतलब है कि फिलहाल कोविशील्ड का दूसरा डोज 6 से 8 हफ्तों के बीच लगाया जा रहा था.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि ग्रुप के सुझावों को मंजूरी दे दी गई है और अब कोविशील्ड का दूसरा डोज 12 से 16 हफ्तों (3-4 महीने) बाद ही दिया जाएगा.

सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने कोविड-19 रोधी कोविशील्ड टीके (Covishield) की दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की सिफारिश की थी.

उनका कहना है, ‘‘वास्तविक जीवन के मौजूदा साक्ष्यों, खासकर ब्रिटेन से मिले साक्ष्यों के आधार पर कोविड-19 कामकाजी समूह कोविशील्ड (Covishield) टीके की दो खुराकों के बीच अंतराल को बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते करने पर सहमत हुआ है.  कोवैक्सिन की खुराकों के बीच अंतराल में किसी तरह के बदलाव की सिफारिश नहीं की गई है.’’

कोवैक्सिन की खुराकों के बीच अंतराल में किसी तरह के बदलाव की अनुशंसा नहीं की गई है.

ये फैसला ऐसे समय में की गई है जब कई राज्यों ने टीकों की कमी की बात कही है.

घरेलू स्तर पर टीकों की आपूर्ति की कमी और बढ़ती मांग के बीच दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना समेत कई राज्यों ने कोरोना वायरस रोधी टीकों की खरीद के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित करने का फैसला किया है.

समूह ने दिए ये हैं सुझाव

समूह ने कहा है कि गर्भवती महिलाओं को कोई भी टीका लगवाने का विकल्प दिया जा सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

समूह ने कहा है कि गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का कोई भी टीका लगवाने का विकल्प दिया जा सकता है और स्तनपान करवाने वाली महिलाएं बच्चे को जन्म देने के बाद किसी भी समय टीका लगवा सकती हैं.

Published - May 13, 2021, 06:14 IST